मनोरंजन

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Ambani family built 14 temples in Gujrat Jamnagar

Anant-Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं. इससे पहले, कपल के  प्री-वेडिंग फंक्शन मार्च के पहले हफ्ते में गुजरात के जामनगर में शेड्यूल किए गए हैं.  फिलहाल अंबानी फैमिली में खुशियों का माहौल है. इन सबके बीच अनंत-राधिका की शादी से पहले, अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में 14 नए मंदिर बनाने की शानदार पहल की है.

अंबानी फैमिली ने जामनगर में बनवाए 14 मंदिर
इन मंदिरों के निर्माण की पहली झलक नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा शेयर गई थी. एक वीडियो में नीता अंबानी को परिसर में घूमते और कारीगरों और स्थानीय लोगों से बात करते हुए देखा जा सकता है. ये मंदिर भारत की समृद्ध संस्कृति, विरासत और पौराणिक कथाओं के प्रमाण के रूप में खड़े हैं.

 




नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र ने वीडियो में दिखाई मंदिरों की झलक
जामनगर में अंबानी फैमिली द्वारा बनवाए गए ये मंदिर बेहद ही खूबसूरत हैं और एक वास्तुशिल्प आश्चर्य हैं, और जटिल नक्काशीदार पिलर्स, कईं देवताओं की मूर्तियों और कलरफुल फ्रेस्को स्टाइल की पेंटिंग्स से सुशोभित हैं. मंदिर परिसर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को दर्शाते हैं“नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के आधिकारिक हैंडल द्वारा साझा किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया है, “  मास्टर मूर्तिकारों द्वारा जीवंत की गई, मंदिर कला सदियों पुरानी तकनीकों और परंपराओं को नियोजित करती है,

अनंत- राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन मार्च में होंगे
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 बचपन के दोस्त हैं दिसंबर 2022 में कपल ने राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित एक पारंपरिक रोका समारोह में सगाई की थी. इनका गोल धना समारोह 19 जनवरी, 2023 को हुआ था. वहीं अब ये जोड़ी 12 जुलाई को मुंबई में रॉयल वेडिंग करेगी. उसे पहले राधिका और अनंत के 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन होंगे. कपल के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और सलमान खान तक तमाम बॉलीवुड शितारे शिरकत करेंगे. वहीं इंटरनेशनल स्टार्स भी अनंत और राधिकी के प्री वेडिंग फंक्शन में शामलि होंगे.

ये भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा ने इस वजह से खुद को कर लिया था कोठरी में बंद, वीर सावरकर की डेथ एनिवर्सरी पर एक्टर ने किया खुलासा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button