उत्तर प्रदेशभारत

AMU में फिर बवाल, दो गुटों में फायरिंग… MBBS छात्रा को लगी गोली | amu university firing inside campus case mbbs girl injured stwss

AMU में फिर बवाल, दो गुटों में फायरिंग... MBBS छात्रा को लगी गोली

गोलीबारी में घायल हुई छात्रा अनिका

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार सुर्खियों में आ गया है. इस बार भी सुर्खियों में रहने का कारण कैंपस के अंदर हुई गोलीबारी है. मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन के पास दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस घटना में कैंटीन में चाय पीने आई एक MBBS फाइनल ईयर की छात्रा अनिका को गोली लग गई. बताया जा रहा है कि छात्रा के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद आनन-फानन में छात्रा को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में यह सूचना आई थी कि लाइब्रेरी कैंटीन के पास में फायरिंग हुई है. इस घटना में एक लड़की जख्मी हो गई है. जानकारी करने पर पता चला कि वह लड़की एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा है जिसका नामअनिका रोशन ख्याल है. उसको तुरंत ही मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. उसके बाद पुलिस को कॉल किया और पुलिस भी वहां आ गई.

ये भी पढ़ें – पापा उठो, बेड पर मुझे सोना है नहीं उठा तो बेटे ने सिर कुचल की हत्या

क्रॉस फायरिंग में घायल हुई छात्रा

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले कोई भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं है. पुलिस ने बताया कि घायल छात्रा कैंटीन की तरफ जा रही थी, इसी दौरान क्रॉस फायरिंग में छात्रा घायल हो गई. फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.

एक आरोपी गिरफ्तार

फायरिंग में जिसका नाम आ रहा है वह पहले से ही अपराधी है और जेल भी जा चुका है. अलीगढ़ एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सूचना मिली थी कि दो लड़कों के बीच लड़ाई हो रही थी. वहां से निकल रही महिलाओं को पंजे में चोट लग गई है. एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं, पूरे माले में इन्वेस्टिगेशन जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

(इनपुट- मोहित गुप्ता/अलीगढ़)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button