Amitabh Bachchan Talks About Fears That Actors And Performers Face In His Latest Blog Says They Live On Assumption We Live In Fear

Amitabh Bachchan On Blaming Performers: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने ब्लॉग पर कुछ ना कुछ लिखकर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब अमिताभ बच्चन ने परफॉर्मर के तौर पर एक कलाकार और उसके डर को लेकर ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनका कहना है कि इस पर कोई गौर नहीं करता है कि एक कलाकार किस डर से गुजरता है बल्कि उस पर आरोप लगाए जाते हैं.
परफॉर्मर्स पर आरोप लगाना आसान
अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट पर उन मुद्दों के बारे में खुलकर कहा है, जिससे परफॉर्मर्स को सामना करना पड़ता है. उन्होंने लिखा, ‘बाहरी व्यक्ति के लिए क्रिएटिविटी कम्यूनिटी पर दोषारोपण, बेहतर परफॉर्म नहीं करने और अनैतिक आचरण अपनाने के आरोप लगाना सबसे आसान काम है, लेकिन ये बहुत कम समझा जाता है कि एक परफॉर्मर क्रिएटिव काम के लिए अपनी खोज में क्या करता है.’
हम डर में जीते हैं
उन्होंने आगे लिखा, ‘वे कल्पनाओं मे जीते हैं और हम डर में. हमारे डर की कोई सीमा नहीं है जैसा कि समझा जाता है. इसके कई पहलू है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है, लेकिन इस बारे में डिस्कस करके अपना कीमती समय क्यों बर्बाद करें. इसे देखें और छोड़ दें.’
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछली बार फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस मूवी में बोमन ईरानी, डैनी, अनुपम खेर और परिणीति चोपड़ा जैसे सितारों ने काम किया था. अब अमिताभ बच्चन नई फिल्म प्रोजेक्ट के में दिखेंगे. प्रभास, दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का भी हिस्सा हैं.