मनोरंजन

Amitabh Bachchan revealed on KBC that Abhishek Bachchan hated Amjad Khan in childhood

Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan Kissa: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 80 के दौर में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें से कई फिल्मों में उन्होंने बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और खूंखार विलेन अमजद खान संग काम किया है. दोनों की जोड़ी को दर्शक भी खासा पसंद करते थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन को अमजद खान से बेहद नफरत थी. इसका खुलासा बिग बी ने केबीसी में एक बार किया था.

अमजद खान से क्यों नफरत करते थे अभिषेक ?

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों अमिताभ बच्चन का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. वीडियो उनके टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का है. जिसमें संजय दत्त भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बिग बी अपने बेटे अभिषेक बच्चन का किस्सा शेयर करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब अभिषेक अमजद खान को काफी बुरा आदमी समझते थे और उनसे बहुत डरते भी थे.


बिग बी ने सुनाया बेटा का मजेदार किस्सा

वीडियो में बिग बी बताते हैं कि, ‘अभिषेक जब छोटे थे तो उन्होंन अमजद को निगेटिव रोल में ही देखा था. इसलिए वो उनसे नफरत करते थे. अभिषेक को लगता था कि वो सच में भी एक बुरे आदमी है. ऐसे में एक दिन जब अमजद मेरे मुझसे मिलने आए, तो अभिषेक ने उन्हें देख लिया. उन्हें देखकर वो काफी और मुझे बोला कि पापा अमजद खान आया है. उसे लग रहा था कि अब यहां कुछ लड़ाई होने वाली है. अभिषेक का ये किस्सा सुनकर संजय खान समेत हर कोई हंसने लगा था.’

इन फिल्मों में साथ काम कर चुके थे अमिताभ औऱ अमजद

बता दें कि अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने एकसाथ ‘शोले’ ‘गंगा की सौगंध’, ‘सुहाग’, ‘खून पसीना’, ‘नसीब’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘याराना’, ‘कालिया’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.

ये भी पढ़ें –

बैचलर पार्टी में दिखना है सबसे स्टाइलिश और गॉर्जियस, तो इन हसीनाओं के वेस्टर्न लुक करें ट्राई

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button