मनोरंजन

Amitabh Bachchan Gets Happy Seeing Aishwarya Rai At Home Jaya Bachchan Revealed

Jaya Bachchan On Aishwarya Rai Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) बी-टाउन के पावर कपल्स में से एक हैं. जिन्होंने ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि रियल लाइफ में भी काफी शोहरत हासिल की है. शादी के बाद दोनों दो बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के पेरेंट्स बने. दोनों से ही वो काफी गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं. इस बात का सबूत अक्सर उनकी फैमिली फोटोज में देखने को मिलता है. वहीं एक इंटरव्यू में जया ने अपने बेटे अभिषेक और उनकी खूबसूरत वाइफ और एक्ट्रेस जया बच्चन को लेकर भी खुलकर बात की थी. जानिए उन्होंने क्या कहा……

ऐश्वर्या ने पूरी की श्वेता की कमी – जया बच्चन

दरअसल साल 2007 में जब जया बच्चन करण जोहर के टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में आई थीं, तो उन्होंने अपनी लाइफ का खूबसूरत किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि, जब उनकी बेटी श्वेता बच्चन की शादी हुई थी तो अमिताभ बच्चन की लाइफ में एक खालीपन आ गया था और वो खालीपन तब भरा जब ऐश्वर्या राय उनके घर बहू बनकर आईं. वो जब भी उन्हें देखते हैं तो खुश हो जाते हैं”

ऐश्वर्या को देख चमक उठती हैं अमिताभ की आंखें – जया
इसके साथ ही जया ने अपने पति अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया कि, जब भी वो अपनी बहू ऐश्वर्या को घर में देखते हैं तो उनकी आंखें चमक उठती थीं. ऐसा लगता है जैसे वो श्वेता को घर आते हुए देख रहे हों. ऐश्वर्या ने उस जगह को भरा है जो श्वेता के जाने से खाली हो गई थी. हम कभी भी यह एडजस्ट नहीं कर पाए कि श्वेता परिवार में नहीं है, वह बाहर है और वह बच्चन नहीं है. यह बहुत ही मुश्किल है.’

इस दौरान ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “वो खुद इंडस्ट्री में एक बड़ी स्टार हैं, फिर भी अपनी फैमिली को बहुत महत्व देती हैं और वो एक मजबूत महिला हैं.” वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय को आखिरी बार फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में देखा गया था. 

यह भी पढ़ें-

जब सलमान खान की ‘मां’ की सफलता से घबरा गई थीं श्रीदेवी, कर दी थी फिल्म से सीन तक हटाने की डिमांड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button