मनोरंजन

amitabh bachchan and rekha love story both fell in love on the set of this film

Amitabh Bachchan And Rekha Love Story: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन और सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की प्रेम कहानी हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित प्रेम कहानी रही है. दोनों दिग्गज कभी एक दूसरे के बेहद करीब थे. हालांकि, दशकों से दोनों ने एक दूसरे के साथ कोई फिल्म नहीं की है. दोनों ब्रेकअप के बाद साथ भी नजर नहीं आए.

अमिताभ बच्चन और रेखा के इश्क के चर्चे आज भी खूब होते है. दोनों ही कलाकारों का रिश्ता और इनकी जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती थी. बड़े पर्दे पर भी फैंस इस जोड़ी के दीवाने थे लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया.  

रेखा-अमिताभ की उम्र में 12 साल का अंतर

रेखा और अमिताभ बच्चन की उम्र में 12 साल का अंतर है. इतने बड़े एज गैप के बावजूद अमिताभ और रेखा एक दूसरे पर दिल हर बैठे थे. 

जब रेखा के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी शख्स की पिटाई, फिर इस वजह से हो गया था दोनों का ब्रेकअप

इस फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी

बताया जाता है कि रेखा और अमिताभ बच्चन का अफेयर करीब पांच साल तक चला था. दोनों ने 70 के दशक में कुछ फिल्मों में साथ काम किया था. रेखा और अमिताभ की साथ में पहली फिल्म ‘दो अनजाने’ थी. बताया जाता है कि साल 1976 में रिलीज हुई इस फिल्म के दौरान ही रेखा और अमिताभ एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. 

इस फिल्म को लेकर रेखा ने एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के टीवी शो ‘रोंदेवू’ में कहा था कि, ”जब मुझे पता लगा कि अमित जी ने ‘दो अनजाने’ साइन की है तो मैं थोड़ा डर गई थी. हालांकि कुछ मामलों में, मैं उनसे सीनियर थी. लेकिन तब वह अपनी फिल्म ‘दीवार’ से सक्सेस पा चुके थे.”

इस घटना के बाद चर्चा में आई रेखा-अमिताभ की लव स्टोरी

जब रेखा के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी शख्स की पिटाई, फिर इस वजह से हो गया था दोनों का ब्रेकअप

अमिताभ और रेखा ने फिर साल 1978 में आई फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ में भी साथ काम किया था. जब साल 1977 में जयपुर में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो शूटिंग देखने आई भीड़ में से एक शख्स ने रेखा पर भद्दे कमेंट्स किए थे. समझने के बाद भी जब वो शख्स नहीं माना तो बिग बी ने उसकी पिटाई कर दी थी. इस किस्से का जिक्र यासीर उस्मान द्वारा लिखित रेखा की जीवनी ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी है. 

रेखा-अमिताभ ने कभी स्वीकार नहीं किया अपना रिश्ता

अमिताभ बच्चन और रेखा के इश्क के चर्चे आज तक होते है. फ़िल्मी गलियारों में दोनों की लव स्टोरी आज भी काफी मशहूर है. हालांकि रेखा और अमिताभ ने कभी भी अपना रिश्ता सार्वजनिक नहीं किया. दोनों ने दुनिया के सामने न कभी अपने प्यार का इजहार किया और न ही अपना रिश्ता स्वीकार किया. 

लेकिन एक इंटरव्यू में रेखा ने बिना नाम लिए अमिताभ और अपने रिश्ते पर बात की थी. साल 1984 में एक्ट्रेस ने ‘फिल्मफेयर मैगजीन’ को इंटरव्यू दिया था. उन्होंने अमिताभ संग रिश्ते से इंकार कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि, “सोचिए मैं उस शख्स को नहीं बता पाई कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. मैं ये महसूस नहीं कर पाई कि उस शख्स पर क्या बीत रही है.”

ऐसे खत्म हुआ था रेखा-अमिताभ का रिश्ता

जब रेखा के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी शख्स की पिटाई, फिर इस वजह से हो गया था दोनों का ब्रेकअप

जया और रेखा कभी एक दूसरे की बेहद अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. जब जया को अमिताभ और रेखा के रिश्ते की ख़बर लगी तो उन्हें गहरा झटका लगा था. हालांकि वे अपनी शादी बचाना चाहती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार जया ने रेखा को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था. 

उस दिन अमिताभ घर पर नहीं थे. रेखा जया के घर आईं और दोनों ने साथ में डिनर किया. जया ने रेखा को अपना घर भी दिखाया था और उनसे वे बेहद अच्छे से पेश आई थीं. हालांकि जब रेखा जाने लगी तो जया ने उनसे सिर्फ इतना कहा कि ‘मैं अमित (अमिताभ बच्चन) को कभी नहीं छोडूंगी’. जया की इस बात ने सब कुछ खत्म कर दिया था. इसके बाद अमिताभ और रेखा का ब्रेकअप हो गया था.

यह भी पढ़ें: Darshan Thoogudeepa Detained: कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा को पुलिस ने हिरासत में लिया, मर्डर केस में जुड़े होने का है आरोप

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button