टेक्नोलॉजी

Amidst the Trump-Xi Jinping trade war DHgate app become second most popular app in America people said there is no tax here | ट्रंप-शी जिनपिंग के ट्रेड वॉर के बीच अमेरिका में किस ऐप ने मचाई ‘तबाही’, लोग बोले

Donald Trump-Xi Jinping Trade War: अमेरिका- चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर में अब एक नए ऐप ने दुनियाभर में सनसनी मचा दी है. दो महाशक्तियों के बीच टैरिफ लगाने की होड़ ने आम लोगों के लिए चीजों को महंगा कर दिया है. यही कारण है कि टैरिफ वॉर के बीच DHgate (डीएचगेट) की एंट्री हो गई है.

DHgate (डीएचगेट) अमेरिका में तेजी से पॉप्युलर हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस ऐप की मदद से लोग सीधे चीन से सामान ऑर्डर कर पाते हैं. cnet की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि DHgate ऐपल ऐप स्‍टोर पर दूसरा सबसे ज्‍यादा डाउनलोड होने वाला फ्री ऐप बन गया है. पहले नंबर पर ओपनएआई का चैटजीपीटी है.

रिपोर्ट के मुताबिक महज एक सप्ताह पहले ही DHgate 352वीं पोजिशन पर थी. इसको डाउनलोड करने वालों की संख्या बढ़ने की वजह टिकटॉक पर इसका प्रचार है. बहुत से सेलिब्र‍िटी इस ऐप को अमेरिका में प्रमोट कर रहे हैं.

लोग दावा कर रहे हैं कि DHgate से सीधे चीन से सामान ऑर्डर किया जा सकता है और इसपर कोई अतिरिक्त टैक्स भी नहीं लगता है. यही कारण है कि लोग लगातार इसे डाउनलोड कर रहे हैं.

पर सवाल है कि क्या लोग सच में DHgate पर एक्‍स्‍ट्रा टैक्‍स देने से बच रहे हैं. cnet ने बताया है कि यह सच नहीं है. इन ऐप्‍स से खरीदारी करने पर भी लोगों को टैक्‍स देना होगा. हालांकि अभी टैक्‍स लागू नहीं हुआ है, इसलिए लोग धड़ल्‍ले से ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं, जिससे वह कम कीमत पर सामान खरीद पाएं. DHgate जैसे ऐप्‍स से अगर 800 डॉलर से कम का सामान खरीदा जाए तो टैक्‍स नहीं देना होता था.

क्या है DHGate 
DHGate एक चीनी ऑनलाइन थोक बाजार है जहां छोटे व्यवसाय, खासकर चीन से, अपने उत्पाद बेचते हैं. यह एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, गहने और अन्य शामिल हैं. यह एक क्रॉस-बॉर्डर B2B ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो दुनिया भर के व्यवसायों और व्यक्तियों को चीन के एसएमई से जोड़ता है. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button