मनोरंजन

Naseeruddin Shah Said That Hating Muslims Has Become A Fashion These Days

Naseeruddin Shah Web Series Taj:  नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) का नाम बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल है जिनकी एक्टिंग का पूरा देश कायल है. कुछ वक्त पहले एक्टर की वेब सीरीज  ‘ताज’ (Taj) रिलीज हुई थी. जिसमें उनको काम को काफी ज्यादा तारीफ मिली है. वहीं देश के हर मुद्दे पर बेबाकी से जवाब देने वाले नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैशन हो गया है..जिसे सिनेमा के जरिए सरकार बहुत चतुराई से फैला रही है.

मुसलमानों से नफरत फैशन हो गया – नसीरुद्दीन शाह

हाल ही में नसीरुद्दीन शाह indianexpress.com को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘कुछ फिल्मों और शो का दुष्प्रचार के रूप में यूज किया जा रहा है. साथ ही इनका इस्तेमाल चुनाव में वोट पाने के लिए लिए भी हो रहा है. ये सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से इनका यूज कर रही हैं.यही वजह है कि आजकल पढ़े-लिखे लोगों का भी मुसलमानों से नफरत करना फैशन बन गया है’

नसीरुद्दीन ने आगे ये भी कहा कि, ‘चुनाव आयोग भी ऐसी चीजों पर चुप्पी साधे रखता है. जब राजनीतिक पार्टियां धर्म का यूज चुनावों के लिए करती हैं तो चुनाव आयोग मूक बना रहता है. वहीं अगर किसी मुस्लिम लीडर ने अगर अल्लाह हू अकबर कहकर वोट मांग लिया होता तो अब तक बड़ा बवाल खड़ा हो जाता.

नसीरुद्दीन शाह ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

एक्टर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि, ‘हमारे प्रधानमंत्री भी आजकल इन सब चीजों का यूज करते हैं लेकिन फिर भी हार जाते हैं. इसलिए  मुझे ये उम्मीद है कि ये खत्म हो जाएगा”  

वर्कफ्रंट की बात करें नसीरुद्दीन शाह को आखिरी बार वेब सीरीज ‘ताज’ में देखा गया था. इस सीरीज में उनके साथ अदिति राव हैदरी, आशिम गुलाटी, संध्या मृदुल, राहुल बोस जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए थे.

यह भी पढ़ें-

Isha Ambani Expensive Things: 450 करोड़ के घर से लेकर 90 करोड़ के लहंगे तक, ये हैं मुकेश अंबानी की लाडली की एक्सपेंसिव चीजें

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button