विश्व

America Shooting At El Paso Shopping Mall In Texas 1 Killed And 3 People Injured In Gun Firing | America Firing: फायरिंग से फिल दहला अमेरिका, टेक्सास में शॉपिंग मॉल में ताबड़तोड़ चली गोलियां

America Gun Firing At Shopping Mall: अमेरिका में फिर से फायरिंग की घटना हुई है. टेक्सास के एल पासो शॉपिंग मॉल में बुधवार (15 फरवरी) को ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं. फायरिंग (Firing) की घटना में 1 शख्स की मौत हो गई हैं, जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि टेक्सास के एल पासो में सिएलो विस्टा मॉल में बुधवार शाम को चार लोगों को गोली मार दी गई. वहीं, रॉयटर्स ने पुलिस के हवाले से बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे संभावित आरोपी की तलाश कर रही है. मॉल की भी तलाशी ली गई है. तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button