america monica lewinsky on affair with 42nd us president bill clinton know the details

Bill Clinton affair with Monika Lewinsky : मोनिका लेविंस्की ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को ओवल ऑफिस से तभी अपना इस्तीफा दे देना चाहिए था, जब अमेरिकी कांग्रेस ने क्लिंटन पर उनके साथ अफेयर के बारे में झूठ बोलने के लिए उनके खिलाफ महाभियोग के लिए वोट किया था. मोनिका लेविंस्की व्हाइट हाउस की पूर्व इंटर्न हैं जो कभी अमेरिकी इतिहास के सबसे बदनाम पॉलिटिकल स्कैंडल्स में से एक के सेंटर में थीं.
मोनिका लेविंस्की ने कॉल हर डैडी पॉडकास्ट पर एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 1998 में उनके अफेसर के सार्वजनिक होने के बाद अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को उन्हें बस के नीचे फेंकने के बजाए क्यों उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था.
लेविंस्की ने कहा, “जब वह सिर्फ 22 साल की थी, तब मिस्टर क्लिंटन को उनके साथ अफेयर के बाद हुए विवाद को संभालने का सबसे अच्छा तरीका यह था कि या तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देते या फिर उन्हें एक युवा लड़की को बस के नीचे फेंकने के बजाए कोई और रास्ता ढूंढते.”
‘वह कह देते कि इस मामले से किसी का कोई मतलब नहीं’– लेविंस्की
मोनिका लेविंस्की ने एलेक्स कूपर के पॉडकास्ट कॉल हर डैडी में कहा, “मुझे लगता है कि उस परिस्थिति को संभालने का सबसे सही तरीका शायद ये था कि वे कह देते कि इस मामले से किसी का कोई मतलब नहीं है और अपने पद से इस्तीफा दे देते या फिर अपने पद पर बने रहने के लिए झूठ बोलने या एक युवा इंसान, जिसने अभी ही दुनिया को देखा शुरू किया है, उसे बस के नीचे फेंकने के अलावा कोई दूसरा रास्ता तलाश करते.” हालांकि, 51 साल की लेविंस्की ने कहा कि मुझे पता है कि मैं दुनिया के सबसे ताकतवर ऑफिस के बारे में बात कर रही हूं, तो मैं भी भोली-भाली नहीं बनना चाहती.
मामले के बारे में पूछे जाने पर दिया बयान
उल्लेखनीय है कि लेविंस्की ने यह बयान तब आया, जब एलेक्स कूपर ने अपने पॉडकास्ट में उनसे पूछा कि 1990 के दशक में हुए स्कैंडल और उसके सामने आने के बाद उस स्थिति पर प्रेस और व्हाइट हाउस ने कैसे रिएक्ट किया था. इस पर लेविंस्की ने कहा कि यह काफी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड था क्योंकि आप जिस मामले के बारे में बात कर रहीं है, उसका काफी लोगों पर असर हुआ था.
‘मिस्टर क्लिंटन को मुझे उस परिस्थित में नहीं डालना चाहिए था’- मोनिका
पॉडकास्ट के दौरान मोनिका लेविंस्की ने उस समय हुई अपनी गलतियों को स्वीकार किया, हालांकि उन्होंने इस मामले में अपने से ज्यादा बिल क्लिंटिन की गलतियों को अधिक जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि मिस्टर क्लिंटन के साथ उनका रिश्ता कोई यौन उत्पीड़न का नहीं था, बल्कि इसमें उन दोनों की सहमति थी. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति होने के नाते यह मिस्टर क्लिंटन की जिम्मेदारी थी कि वे उन्हें कभी उस परिस्थिति में नहीं डालते.
यह भी पढ़ेंः ये हैं दुनिया के टॉप 10 देश, जहां छिपा है मिनरल्स का खजाना, ट्रंप यूक्रेन से छीन रहे अरबों के भंडार