विश्व

America F 22 Fighter Jet Shot Down Chinese Spy Balloon With A Single Missile

America Shot Down Chinese Spy Balloon: अमेरिका ने चीन के स्पाई बैलून को लेकर बहुत बड़ा एक्शन लिया है. जो बाइडेन प्रशासन ने कैरोलिना तट के पास चीन के जासूसी बैलून (Chinese Spy Balloon) को मार गिराया है. F-22 फाइटर जेट से दागी गई मिसाइल से बैलून को मार गिराया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पेंटागन को बधाई दी है.

चीन ने पहले सफाई देते हुए कहा था कि ये सिविल बैलून है और मौसम अनुसंधान कार्य के लिए है. वहीं, पेंटागन ने चीनी सरकार के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था और साफ तौर से कहा था कि इस बैलून का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button