ambani family organising mass wedding of underprivileged on 2 July as part of anant and radhika pre wedding

Anant Radhika Wedding: अंबानी परिवार में जल्द ही एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने जा रही है. वे अपनी मंगेतर राधिका मर्चेन्ट के साथ जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी.
मुंबई में राधिका और अनंत की शादी का जश्न तीन दिनों तक चलेगा. लेकिन इससे पहले अंबानी परिवार कई लोगों की शादी आयोजित करा रहा है. इसमें अंडरप्रिविलेज्ड (वंचित) लोगों की शादी होगी. यह सामूहिक विवाह आयोजन अंबानी परिवार की तरफ से अनंत और राधिका की शादी से ठीक कुछ दिनों पहले होगा.
महाराष्ट्र के पालघर में होगा कार्यक्रम
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ा एक कार्ड सामने आया है जिसमें जानकारी दी गई है कि वंचित लोगों की शादी का कार्यक्रम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की प्री वेडिंग का हिस्सा है. इसमें बताया गया है कि यह सामूहिक विवाह समारोह महाराष्ट्र के पालघर जिले में मंगलवार, 2 जुलाई 2024 को शाम साढ़े चार बजे से रखा गया है.
परिवार के साथ शामिल होंगे मुकेश-नीता
इस शुभ कार्य में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी न केवल मदद कर रहे हैं बल्कि वे इस कार्यक्रम का हिस्सा भी बनेंगे. कार्ड में लिखी जानकारी के मुताबिक मुकेश और नीता अपने परिवार के साथ इस सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देंगे.
तीन दिन तक चलेगा अनंत-राधिका की शादी का जश्न
वहीं बात अनंत और राधिका की शादी की करें तो दोनों की शादी का जश्न तीन दिनों तक चलेगा. यह ग्रैंड वेडिंग 12 जुलाई 2024 को मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित वर्ल्ड जियो सेंटर में होगी. 12 जुलाई को अनंत और राधिका हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे.
13 को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन
इसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है. इसमें बड़े-बुजुर्ग शामिल होकर न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देंगे. वहीं 14 जुलाई को इस भव्य शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा. इसमें देश दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होगी.
शादी से पहले दो प्री वेडिंग का आयोजन
अनंत और राधिका की शादी से पहले दो प्री वेडिंग आयोजित की गई थी. दोनों की पहली प्री वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हुई थी. इसमें देश विदेश की कई हस्तियों को न्योता दिया गया था. इसके बाद अनंत और राधिका की दूसरी प्री वेडिंग इटली में आयोजित हुई थी. यह दूसरी प्री वेडिंग पार्टी क्रूज पर संपन्न हुई थी. इसमें भी कई मेहमाना शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: आ रहा है समलैंगिक डेटिंग रियलिटी शो, कबसे होगी शुरुआत और किस ओटीटी पर देखें, जानिए शो के बारे में सब कुछ