Amazon Prime Lite Plan May Soon Announced With 999 In India See Details Here

इंटरनेट के आने से सब कुछ बदल गया है. पहले लोग सिनेमाघरों में मूवी देखने जाया करते थे लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद अब सुब कुछ बदल गया है. OTT के माध्यम से घर बैठे लोग नई नई मूवी, वेब सीरीज का मजा ले पाते हैं. आप सभी अमेज़न प्राइम का इस्तेमाल तो करते ही होंगे. इस प्लेटफार्म पर आए दिन कोई न कोई नई मूवी जरूर आती है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि अमेज़न ‘प्राइम लाइट’ नाम से एक सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रहा है. ये प्लान 999 रुपये का होगा जिसमें साल भर लोगों को नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट का तड़का मिलेगा. एक समय था जब अमेज़न का प्राइम सब्सक्रिप्शन सबसे सस्ता हुआ करता था. लेकिन दिसंबर 2021 में कंपनी ने प्राइस बढ़ा दिए थे जिसके बाद ये बढ़कर 1499 रुपये हो गया था. लेकिन एक बार फिर कंपनी प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन की कीमत कम करने की प्लानिंग कर रही है.
Onlytech की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 999 रुपये में अमेजन प्राइम लाइट प्लान को पेश कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यूजर्स का सीधे 500 रुपये का फायदा होगा. यानि उनके 500 रुपये बचेंगे. हालांकि अगर कीमत कम होगी तो यूजर्स को कुछ बेनिफिट पर नुकसान उठाना पड़ सकता है.
अमेज़न प्राइम लाइट के नए प्लान पर मिल सकते हैं ये बेनिफिट
-इस प्लान में वीडियो रेजोल्यूशन SD रहेगा और एक समय पर सिर्फ दो डिवाइस पर आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें आप लाइव स्पोर्ट्स नहीं देख पाएंगे.
News Reels
-अगर आप सब्सक्रिप्शन को amazon.pay आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 5% का कैशबैक मिल जाएगा
-अमेज़न प्राइम लाइट में अमेजन प्राइम मेंबर्स को 2 दिन की अनलिमिटेड फ्री और स्टैंडर्ड डिलीवरी मिलेगी
-अमेज़न प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन में लोगों को प्राइम म्यूजिक, प्राइम गेमिंग, नो कॉस्ट ईएमआई जैसे बेनिफिट नहीं मिलेंगे
टीवी में भी यूज कर सकते है
अमेजॉन प्राइम लाइट प्लान की सबसे खास बात ये कि आप इसे मोबाइल के साथ-साथ स्मार्ट टीवी या कंप्यूटर पर भी यूज कर सकते हैं. यानी ये सिर्फ मोबाइल ओनली प्लान नहीं है. फिलहाल इस प्लान की बीटा टेस्टिंग चल रही है जो अभी कुछ यूजर्स के लिए अवेलेबल है. आने वाले समय में कंपनी इस प्लान को सभी के लिए पेश करेगी. बता दें कि इसके अलावा नेटफ्लिक्स जैसे दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म के साल भर के प्लान मार्केट में है, जिससे आप एक बार पैसे देकर सालभर मजे कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड हो या कोई खास दोस्त..सभी के लिए वॉट्सऐप पर लगा सकते हैं अलग रिंगटोन, तरीका ये है