टेक्नोलॉजी

Amazon Plans To Fire As Many As 1000 Employees In India

Amazon Layoffs: मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि अमेजन ने उन कर्मचारियों की संख्या की पुष्टि कर दी है जिन्हें आने वाले हफ्तों में बर्खास्त किया जाएगा. अमेजन अपनी कंपनी से 18,000 से अधिक लोगों को निकालने की तैयारी में है, लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया है कि किस-किस सेक्टर या सेक्शन से लोगो को निकाला जाएगा. इसके अलावा, यह जानकारी भी मिली है कि कंपनी भारत में भी लगभग 1,000 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है. हालांकि, इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

नौकरी जाने वाले लोगो को मिलेगा यह सब

अमेजन नौकरी जाने से प्रभावित होने वाले लोगो को कुछ पे पैकेज दे सकती है. टेक दिग्गज ने दावा किया है कि बहुत सारे लोगों की नौकरियां प्रभावित होंगी, इसलिए उन्हें सेपरेशन पेमेंट, स्वास्थ्य बीमा लाभ और बाहरी एक्सटर्नल प्लेसमेंट सपोर्ट दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि हम जानते हैं कि ये दौर लोगों के लिए मुश्किल हैं, और हम इन फैसलों को हल्के में नहीं लेते हैं या कम नहीं समझते हैं. हम जानते हैं कि ये फैसले लोगों के जीवन को कितना प्रभावित कर सकते हैं. हम उन लोगों का सपोर्ट करने के लिए काम कर रहे हैं जो प्रभावित होंगे.

भारत में हालात

live reels News Reels

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेजन भारत में अपनी छंटनी की प्रोसेस में 1 प्रतिशत कर्मचारियों को निकल देगा. दावा किया जा रहा है कि अमेजन भारतीय बाजार में मार्केटप्लेस और डिवाइसेस टीमों के कर्मचारियों को बर्खास्त कर देगा.  एक ब्लॉग पोस्ट में, अमेज़ॅन ने कन्फर्म किया है कि विश्व स्तर पर अधिकांश छटनी अमेजन स्टोर्स और पीएक्सटी ऑर्गेनाइजेशन में होंगी. दिलचस्प बात यह भी है कि कंपनी अभी इस छटनी की इस सूचना को बाहर नहीं लाना चाहती थी, लेकिन उनके एक साथी ने सार्वजनिक रूप से जानकारी लीक कर दी थी. फिर एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया कि छंटनी की घोषणा करने से पहले अमेजन सबसे पहले प्रभावित कर्मचारियों को सूचित करना चाहता था.

यह भी पढ़ें : पहला फ्रंट कैमरे वाला फोन सेल्फी के लिए नहीं बल्कि इसलिए बना था… फिर इस शख्स ने ली दुनिया की पहली सेल्फी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button