टेक्नोलॉजी

Amazon Phone Party Sale Get Huge Discount On Samsung Xiaomi Realme Oppo And Techno Smartphones

Amazon Phones Prime Party Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ‘प्राइम फोन पार्टी’ नाम से एक और सेल लेकर आया है. ये सेल 8 फरवरी तक चलेगी जिसमें आप अलग-अलग ब्रांड के स्मार्टफोन को 40% तक के डिस्काउंट तक खरीद पाएंगे. आप सैमसंग, शाओमी, रियल मी आदि कई ब्रांड के स्मार्टफोन को सस्ते में अपना बना सकते हैं. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आपको किन स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है.

सस्ते में मिल रहे ये फोन 

-शाओमी के MI 12 प्रो को आप अमेजन से 47,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 1 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है और 50 मेगापिक्सल के 3 कैमरा रीयर साइड पर मिलते हैं. अमेजन से आप रेडमी 11 प्राइम 5G, रेडमी के50i और रेडमी 10 पावर आदि स्मार्टफोन को भी डिस्काउंटेड रेट में खरीद सकते हैं.

-कोरियन कंपनी सैमसंग एम सीरीज के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट अमेजन प्राइम फोन पार्टी सेल के तहत दे रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप गैलेक्सी M30 को 15,342 रुपये, गैलेक्सी M13 को 9,927 रुपये और गैलेक्सी M04 को 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

live reels News Reels

-अमेजन प्राइम फोन पार्टी सेल में आईक्यू के स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप iQOO Z6 Lite को 13,988 रुपये और iQOO Neo 6 को  25,649 रुपये में अपना बना सकते हैं. इसके अलावा आप iQOO 11 5G को आप 54,999 रुपये में अपना बना सकते हैं.

हजारों की कर सकते हैं बचत

-रियल मी ने भी इस सेल में पार्टिसिपेट किया है. कंपनी रियल मी नारजो 50, रियल मी नारजो 50 प्रो और रियल मी नारजो 50i प्राइम पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है. ये तीनों स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G96 गेमिंग प्रोसेसर के साथ आते हैं जिसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. रियल मी नारजो 50 प्रो और रियल मीनार दो 50i प्राइम को आप क्रमश 18,049 रुपये और 7,199 रुपये में अपना बना सकते हैं.

-इसी तरह टेक्नो के स्पार्क 9 स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप टेक्नो स्पार्क 9 को 7,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. इस स्मार्टफोन में आपको हीलियो G37 गेमिंग प्रोसेसर और 7 जीबी की रैम मिलती है.

-ओप्पो भी प्राइम फोन पार्टी सेल में पार्टिसिपेट कर रहा है और कंपनी को ओप्पो A78, ओप्पो F21s Pro और ओप्पो F21s Pro 5G में डिस्काउंट दे रही है. ओप्पो A78 में आपको 5000 एमएएच की बैटरी और 38 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है.

कुल मिलाकर, आपको अमेजन प्राइम फोन पार्टी सेल के तहत अलग-अलग ब्रांड के स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए ये समय बेस्ट है. ध्यान दें, ऑफर्स का लाभ केवल प्राइम मेंबर्स को ही मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Iphone 14 पर कर सकते हैं 23,000 रुपये तक की बचत, यहां से सस्ते में मिल जाएगा फोन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button