टेक्नोलॉजी

Amazon Echo Dot 5th Gen Speaker Launched In India Know Price And Specifications

Amazon Echo Dot 5th Gen : अमेजन ने आखिरकार भारत में 5th जनरेशन का इको डॉट स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिया है. डिजाइन के मामले में तो यह पुराने स्पीकर जैसा ही लगता है, लेकिन अगर स्पेक्स की बात की जाए तो इसमें मोशन डिटेक्शन फीचर दिया गया है. साथ ही, इसमें टेंपरेचर सेंसर भी मिला है, जो आसपास के तापमान की जानकारी देने का काम कर सकता है. आइए इस आर्टिकल में अमेजन के नए स्मार्ट स्पीकर की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानते हैं. 

Amazon इको डॉट 5th Gen स्पीकर की कीमत

अमेजन के मुताबिक, लेटेस्ट लॉन्च हुए इस 5th जेन स्पीकर की असल कीमत 5,499 रुपये है, लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत केवल 4,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इतना ही नहीं, लॉन्च होते ही इस स्पीकर पर भारी डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक का ऑफर मिल रहा है. कलर ऑप्शन की बात करें तो स्पीकर को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आप इसे ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Amazon इको डॉट 5th Gen स्पीकर

डिजाइन के मामले में अमेजन का नया इको डॉट स्पीकर 4 जनरेशन वाले मॉडल की तरह ही दिखाई देता है, लेकिन वजन के मामले में यह पुराने मॉडल से भारी है. इस स्पीकर का इस्तेमाल एंड्रॉइड व आईओएस दोनों यूजर्स एलेक्सा (Alexa) वॉइस असिस्टेंट ऐप से कनेक्ट करके कर सकते हैं. स्पीकर में डुअल बैंड वाई-फाई और शानदार साउंड के लिए बड़ा ऑडियो ड्राइवर है. हालांकि, इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं मिला है. इसके साथ ही, इसमें अल्ट्रासाउंड मोशन डिटेक्शन के साथ टेंपरेचर सेंसर दिया गया है.

गूगल होम मिनी की कीमत

अगर आप एक स्मार्ट स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप गूगल होम मिनी के बारे में भी सोच सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 4,999 रुपये है. गूगल होम मिनी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है. इसे भी आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से कनेक्ट कर सकते हैं. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – मेसी ने 35 गोल्ड iPhones साथियों को किए गिफ्ट… हर फोन पर यह लिखवाया, लेकिन उन्होंने यह गिफ्ट क्यों दिया?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button