मनोरंजन

Oscar 2023 Nomination These 10 Films In Nominated In Best Film Category Top Gun To Triangle Of Sadness Avatar: The Way Of Water

Oscar 2023 Nomination Best Films: 95वें ऑस्कर अवार्ड्स 2023 के नॉमिनेशंस सामने आ गए हैं. हॉलीवुड की 10 फिल्मों को ऑस्कर नॉमिनेशन में शामिल किया गया है. द अकादमी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया गया है, जिसमें इन 10 फिल्मों के नाम बताए गए हैं. बेस्ट फिल्म के नॉमिनेशन में किन फिल्मों ने मारी है बाजी, आइए एक नजर डालते हैं लिस्ट पर.

ऑस्कर 2023 (बेस्ट फिल्म) नॉमिनेशन में इन फिल्मों ने बनाई जगह: 

  • All Quiet on the Western Front (ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट)
  • Avatar: The Way of Water (अवतार: द वे ऑफ वॉटर)
  • The Banshees of Inisherin (द बंशीस ऑफ इनिशरिन)
  • Elvis (एल्विस)
  • Everything Everywhere All at Once (एवरीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)
  • The Fabelmans (द फेबेलमैन्स)
  • Tár (टार)
  • Top Gun: Maverick (टॉप गन: मेवरिक)
  • Triangle of Sadness (ट्रायंगल ऑफ सैडनेस)
  • Women Talking (वीमेन टॉकिंग)

news reels

राजामौली के ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर में बनाई जगह 

बात करें ऑस्कर में भारतीय फिल्मों की तो एसएस राजामौली की ‘आरआरआर (RRR)’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है. फिल्म का यह गाना बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुआ है. इस गाने का कंपोजर एमएम कीरावानी हैं. इस गाने को ऑस्कर में जीत के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है. बता दें, हाल ही में ‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब 2023 अवॉर्ड अपने नाम किया था. यह भी बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 नॉमिनेशन्स, बवर्ली हिल्स, कैलीफोर्निया में हुए. इस नॉमिनेशन्स के होस्ट रिज अहमद और एक्ट्रेस एलीसन विलियम्स रहे.  

ये भी पढ़ें: 

Oscar Nominations 2023 Live: ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ RRR का गाना Naatu Naatu, डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को मिला नॉमिनेशन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button