Anil Kapoor Warn Ajay Devgn During Phool Aur Kaante And Lamhe Clash Read Here | ‘क्यों बड़ी फिल्म से टकरा रहे हो’

Ajay Devgn On Anil Kapoor: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और अनिल कपूर किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा से अनिल और अजय ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ की रिलीज के दौरान अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अजय क्यों अपनी फिल्म को एक बड़ी फिल्म के सामने रिलीज कर रहे है. आइए जानते हैं कि अनिल ने अजय से ये बात क्यों कही थी.
अनिल कपूर ने अजय देवगन से कही थी ये बड़ी बात
दरअसल साल 1991 में अजय देवगन की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ के साथ-साथ अनिल कपूर की फिल्म ‘लम्हे’ रिलीज हुई थी. ऐसे में ‘फूल और कांटे’ और ‘लम्हे’ के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ था. ऐसे में साल 2012 में अजय देवगन ने रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में शिरकत की थी. उस दौरान अजय ने बताया था कि- ‘मेरी पहली फिल्म और अनिल की फिल्म एक साथ रिलीज हुई थी. वो एक ऐसे कलाकार थे जो फूल और कांटे के प्रीमियर पर आए थे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आप क्यों रिस्क ले रहे हो इतनी बड़ी फिल्म लम्हे के साथ फूल और कांटे को रिलीज कर के, नया लड़का नई लड़की और नया डायरेक्टर कैसे होगा. उन्होंने ये बात एक पॉजिटिव तरीके से कही थी. क्योंकि उस समय अनिल की लम्हे काफी ज्यादा बड़ी मानी जा रही थी. लेकिन वक्त को कुछ और मंजूर था. फूल और कांटे सुपरहिट रही और लम्हे फ्लॉप. बाद में अनिल ने मुझ से कहा कि यार ये तो दांव उल्टा पड़ा गया.’
साथ में काम कर चुके हैं अनिल और अजय
अजय देवगन (Ajay Devgn) और अनिल कपूर कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ में एक साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन इंदर कुमार ने किया था. आलम ये रहा कि मल्टी स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.