खेल

Alyssa Healy Will Captain Australia Women Team In All Three Formats After Meg Lanning And Tahlia McGrath Become Vice Captain Before India Tour

Australia Women Team New Captain: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम दिसंबर-जनवरी में भारत का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेली जाएगी. इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलिसा हीली को तीनों फॉर्मेट में टीम का नियमित कप्तान बना दिया है. इसके अलावा ताहलिया मैक्ग्रा को उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. ये बदलाव मेग लैनिंग के बाद हुए, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 

मेग लैनिंग तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान थीं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने रिप्लेस कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम हीली की कप्तानी में पहला दौरा भारत का करेगी, जिसकी शुरुआत 21 दिसंबर से इकलौते टेस्ट के साथ होगी. इसके बाद दोनों टीमें 28 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे और 05 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेंगी. 

हीली इससे पहले भी टीम कमान संभाल चुकी हैं. उन्होंने अंतरिम कप्तान के रूप में इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी की है. इसके अलावा उपकप्तान बनने वाली ताहलिया मैक्ग्रा भी ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम की कमान संभाल चुकी हैं. उन्होंने दो बार टीम की कप्तानी की है, जब एलिसा हीली मौजूद नहीं थीं. 

अनुभवी खिलाड़ी हैं एलिसा हीली

बता दें कि एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार हैं. वे टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं. हीली ने अब तक 7 टेस्ट, 101 वनडे और 147 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 12 पारियों में उन्होंने 286 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा वनडे में 89 पारियों में बैटिंग करते हुए वे 35.39 की औसत से 2761 रन बना चुकी हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 129 पारियों में उनके बल्ले से 2621 रन निकल चुके हैं, जिसमें 1 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Gautam Gambhir: ‘युवराज के पास अच्छी PR एजेंसी नहीं…’, बातों-बातों में किस पर निशाना साध गए गौतम गंभीर?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button