allu arjun starrer Pushpa 2 The Rule reloaded version with 20 minutes of added footage in cinemas from 11th January

Pushpa 2 Reloaded Version: ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज दमदार कमाई कर रही है. फिल्म दुनिया भर में 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा का शानदार कलेक्शन कर चुकी है. वहीं इस बीच मेकर्स ने फिल्म की धांसू कमाई बरकरार रखने के लिए एक नई स्ट्रैटेजी तैयार कर ली है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ बहुत जल्द अपने री-लोडेड वर्जन के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
अल्लू अर्जुन के फैंस को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के मेकर्स ने बड़ा तोहफा दिया है. मेकर्स ने अनाउंसमेंट की है कि अल्लू अर्जुन स्टारर और सुकुमार के डारेक्शन वाली इस फिल्म में अब 20 मिनट की बोनस फुटेज जोड़ी जाएगी. मेकर्स ने रिवील किया है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ का रीलोडेड वर्जन 11 जनवरी से सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मेकर्स ने ये जानकारी दी है.
‘गेम चेंजर’-‘फतेह’ के क्लैश से बचने के लिए चली नई चाल
बता दें कि 10 जनवरी को राम चरण और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा ‘गेम चेंजर’ थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. वहीं सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीस की फिल्म ‘फतेह’ भी 10 जनवरी को ही पर्दे पर आने वाली है. दोनों फिल्मों की रिलीज का ‘पुष्पा 2: द रूल’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर हो सकता है. ऐसे में मेकर्स ने क्लैश के असर से बचने के लिए फिल्म के री-लोडेड वर्जन के रिलीज की स्ट्रैटेजी अपनाई है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर 2024 को पर्दे पर आई थी. फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा वक्त हो गया और ये अब भी हर रोज करोड़ों कमा रही है. दुनिया भर में फिल्म ने 1831 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है और वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें: ये थी भारत की पहली A रेटेड फिल्म, डबल मीनिंग टाइटल के चलते मिला था ये सर्टिफिकेशन