उत्तर प्रदेशभारत

Allahabad Bar Association Election Result: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नतीजे घोषित, अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी ने मारी बाजी | allahabad high court bar association elections rusult anil tiwari win post of president-stwam

Allahabad Bar Association Election Result: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नतीजे घोषित, अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी ने मारी बाजी

निर्वाचित अध्यक्ष अनिल तिवारी

एशिया में वकीलों की सबसे बड़े बार एसोसिएशन , इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बार एसोसिएशन के इस कड़े मुकाबले में सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. अनिल तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश पांडेय बबुआ को 603 मतों से हरा दिया है. अनिल तिवारी ने इस चुनाव में कुल 3048 वोट हासिल किए हैं, जबकि राकेश पांडेय को 2445 वोट मिले हैं. इस चुनाव में वीर सिंह को 1320 प्रभा शंकर मिश्रा को 453 , महेंद्र बहादुर सिंह को 396 और अविनाश चंद्र को 270 वोट मिले हैं.

सचिव पद में विक्रांत पांडे ने कड़ी टक्कर देते हुए 81 मतों से जीत हासिल की है. विक्रांत पांडे को 1959 और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिलेश कुमार शर्मा को 1878 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर राय साहब यादव रहे हैं उन्हें 1704 वोट मिले हैं. कार्यकारिणी के अन्य पदों के लिए वोटिंग अभी भी जारी है.

कितने फीसदी हुआ मतदान?

मुख्य चुनाव अधिकारी वीएम जैदी ने बताया कि बार चुनाव में इस बार कुल 85.15 फीसदी की वोटिंग हुई है. चुनाव में कुल 9684 वोटर थे, जिनमें 8246 मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान के लिए कुल 16 बूथ बनाए गए थे. मतगणना के बाद कुल 8253 मत वैध पाए गए थे. बार एसोसिएशन के इस चुनाव में अध्यक्ष, सचिव समेत 28 पदों के लिए मतदान किया गया था. इस चुनाव में 9684 मतदाताओं ने 206 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना था. इस चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग कराई गई थी, जिसका नतीजा घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें

इस चुनाव के लिए शुक्स पूरे चुनाव को निष्पक्ष और सही तरीके से पूरा कराने के लिए इसे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरा कराया गया. चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराने के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई थी. मतदान के बाद मतपेटियों को सीलबंद कर कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button