Alia Bhatt citizenship questioned after Soni Razdan post on India Pakistan tension

Soni Rajdan-Alia Bhatt Troll: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की ब्रिटिश नागरिकता पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. दरअसल एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान ने भारत और पाकिस्तान से ‘संघर्ष विराम’ की अपील की थी. हालांकि सोनी को ये पोस्ट करना भारी पड़ गया और लोगों ने उन्हें और आलिया भट्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
सोनी राजदान ने पोस्ट में क्या लिखा था?
बता दें कि सोनी राजदान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, “सबसे ऊपर शांति पिटिशन पर साइन करें. बायो में लिंक है.” इस पोस्ट के बाद से ही सोनी और आलिया ट्रोल्स के निशाने आ गई हैं. जिसके बाद सोनी ने अपना पोस्ट हटा भीदिया, लेकिन नेटिज़ेंस अभी भी उनसे नाराज हैं, कई लोग देश के प्रति उनकी और आलिया की वफादारी पर सवाल उठा रहे हैं.
आलिया की नागरिकता पर उठे सवाल
सोनी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “जबकि शांति आइडियल गोल है लेकिन ये स्वीकार करना जरूरी है कि वास्तव में संघर्ष को कौन बढ़ा रहा है. हमारे सैनिक बेहद सावधानी के साथ टारगेटेड ऑपरेशन कर रहे हैं, जबकि दूसरा पक्ष खुलेआम रेजिडेंशियल एरियार पर हमला कर रहा है और नागरिकों को मार रहा है. बिना कॉन्टेक्स्ट के शांति की अपील करना, खासकर जब हमारे लोग मर रहे हैं और हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, जमीनी हकीकत से अलग लगता है. साथ ही, यह मैसेज किसी ऐसे व्यक्ति से आ रहा है जिसकी बेटी विदेशी नागरिकता रखते हुए भारत की सभी प्रीविलेज को एंजॉय कर रही है, ईमानदारी और जवाबदेही के बारे में चिंताएं पैदा करती है.”
अपने बयान पर सोनी राजदान ने दी सफाई
वहीं यूजर को जवाब देते हुए सोनी ने लिखा, “शांति के लिए मेरी अपील भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान से थी. आखिरकार वे हमलावर हैं. हम बस जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं और यह सही भी है. मुझे लगता है कि लोगों ने निष्कर्ष निकाल लिया है. साथ ही यह एक जरनलाइज्द स्टेटमेंट थी. उम्मीद है कि ये क्लियर हो गया होगा. मैं भी बाकी सभी की तरह नेचुरली सदमे में हूं. युद्ध एक भयानक चीज है. कोई भी व्यक्ति जो युद्ध से गुजरा है, वह किसी के लिए भी ऐसा नहीं चाहेगा.”
एक अन्य ने कहा, “विश्वास नहीं होता कि आप राज़ी जैसी फिल्म का हिस्सा थे. प्लीज अपनी फिल्म फिर से देखें. और फिर शांति की वकालत करें.” इस पर दिग्गज अभिनेत्री ने जवाब दिया, “शांति दो देशों के बीच होनी चाहिए, जब तक कि आप यह न सोचें कि यह युद्ध पाकिस्तान अपने आप से लड़ रहा है?”
आलिया भट्ट के पास है ब्रिटिश नागरिकता
बता दें कि आलिया भट्ट ब्रिटिश नागरिकता रखती हैं. हालांकि उनका जन्म और पालन-पोषण भारत में हुआ है लेकिन उनकी मां सोनी राजदान ब्रिटिश ओरिजन की हैं और उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था. आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है, जो उन्हें अपनी मां की सिटिजनशिप की वजह से मिला था.