मनोरंजन

Ali Fazal Called Vikram Bhatt Direction Film Khamoshiyan Bad And Cheap Horror Film Said Songs Were Arijit Hits

Ali Fazal On Khamoshiyan: एक्टर अली फजल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ‘3 इडियट्स’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वह ‘ऑलवेज कभी कभी’ में भी नजर आए लेकिन उन्हें असल पहचान 2013 में आई उनकी फिल्म फुकरे से मिली. अली फजल ने 2015 में रिलीज हुई हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘खामोशियां’ में भी काम किया था. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इसके अलावा अली को वेब सीरीज मिर्जापुर में भी दिखाया गया था. सीरीज में उन्होंने गुड्डू भैया का किरदार निभाकर खूब नाम कमाया था.

अली फजल ने अपनी फिल्म ‘खामोशियां’ को लेकर हाल ही में बात की. सायरस ब्रोचा को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने ‘खामोशियां’ को बुरी और सस्ती हॉरर फिल्म का टैग दिया. अली ने बताया कि ये फिल्म हॉरर दिखाने के इरादे से नहीं बनी थी लेकिन चीजें बदल गईं और यह हॉरर हो गई. एक्टर ने ये भी कहा था कि फिल्म की कहानी भले ही कमजोर थी लेकिन इसके गाने हिट साबित हुए थे.


‘सस्ती हॉरर फिल्म बन गई…’
बता दें कि विक्रम भट्ट हॉरर फिल्में बनाने की दुनिया में बड़ा नाम हैं. अली की मानें तो ‘खामोशियां’ को डरावना नहीं बनाया गया था, लेकिन भट्ट के बोर्ड में आने के बाद ये एक डरावनी थ्रिलर बन गई. अली ने कहा- ‘यह एक सस्ती हॉरर फिल्म बन गई लेकिन गाने अरिजीत के बड़े हिट साबित हुए.’

अली फजल का वर्कफ्रंट
बता दें कि अली फजल आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘खूफिया’ में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर अपनी वेडिंग डॉक्यूमेंट्री RiAlity को लेकर भी चर्चा में हैं. अली फजल ने 4 अक्टूबर को 2022 को एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा से शादी की थी. कपल अपनी वेडिंग डॉक्यूमेंट्री की पहली झलक दिखा चुके हैं और अब फैंस को पूरी डॉक्यूमेंट्री का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: आराध्या बच्चन का स्कूल में दिखा अलग लुक, शानदार परफॉर्मेंस देख वीडियो बनाती रहीं मॉम ऐश्वर्या राय, देखें तस्वीरें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button