ali fazal and Sonali Bendre started shooting of film ranga aur billa know details here

Ali fazal Film Ranga-billa: एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे जल्द ही रंगा-बिल्ला नाम की एक चर्चित क्राइम की कहानी पर बेस्ड एक बेहतरीन वेब सीरीज में नजर आएंगे. इस सीरीज का डायरेक्शन शानदार सीरीज ‘पाताल लोक’ को डायरेक्ट करने वाले प्रोसित रॉय कर रहे हैं. अली फजल को एक बार फिर से उनके धांसू अंदाज में देखा जाएगा.
कब से होगी वेबसीरीज की शूटिंग
एक प्रेस रिलीज के जरिए पता चला है कि एक्टर अली फजल और सोनाली बेंद्रे ने दिल्ली में इस सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. वेबसीरीज को लेकर पूरी टीम तैयारियों में लगी हुई है. वेबसीरीज को बेहतरीन अंदाज में पेश करने के लिए मेकर्स कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं
प्रेस रिलीज में क्या कहा गया है
इस प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘टीम पिछले कई महीनों से इस मामले पर विस्तार से रिसर्च कर रही है. सीरीज में हत्या के बाद सामने आई घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसे सेंसटीविटी के साथ पेश किया जा रहा है और इस सीरीज का मकसद यह दिखाना है कि इस मामले ने दिल्ली को कितनी गहराई से प्रभावित किया है.’
रंगा और बिल्ला की कहानी पर है सीरीज
रंगा और बिल्ला ने 1978 में दिल्ली में फिरौती के लिए दो भाई-बहन का किडनैप किया था. लेकिन जब रंगा और बिल्ला को पता चला कि भाई-बहन गीता और संजय चोपड़ा एक नौसेना के अधिकारी के बच्चे हैं, तो वे घबरा गए और उन्हें मार डाला. गीता की हत्या से पहले उसके साथ रेप किया गया था. कुलजीत सिंह उर्फ रंगा और जसबीर सिंह उर्फ बिल्ला को मृत्युदंड दिया गया और चार साल बाद उन्हें फांसी दे दी गई.
अली फजल वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें फेमस सीरीज मिर्जापुर में भी खतरनाक अंदाज में देखा गया था. इसके अलावा अली फजल ने हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑन द नाइल में भी एक्टिंग की है. बता दें अब एक्टर मिर्जापुर सीरीज की सक्सेस के बाद फिल्म मिर्जापुर में भी दिखने को तैयार हैं
ये भी पढ़े : ‘पहले तेरे मां-बाप, फिर हम’, यूजर ने किया तलाक का कमेंट, तो बुरी तरह भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, दिया ये जवाब