What Is Necrophilia Which Is Forced Pakistan Parents To Lock Their Dead Girls In Grave

Pakistan Cases Of Necrophilia: हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan)से चौंका देने वाली खबर आई है. खबर ये कि यहां पर कई मां बाप अपनी बेटियों के मरने के बाद उनकी कब्र पर ताले लगा रहे हैं. मृत बेटियों की कब्र (Grave)पर ताले लगाने का मकसद अपनी बेटियों के मृत शरीर को रेप से बचाना है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में नेक्रोफीलिया (Necrophilia)नामक बीमारी का खौफ बढ़ गया है और इस बीमारी में लोग मर चुके लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हैं. इस बीमारी से ग्रसित लोग पाकिस्तान में लड़कियों के दफनाए गए शवों के साथ यौन संबंध बनाते हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ये अजीबोगरीब लेकिन खौफनाक बीमारी जिसे नेक्रोफीलिया नाम दिया गया गया है, आखिर है क्या.
क्या है नेक्रोफीलिया बीमारी
नेक्रोफीलिया दरअसल एक घिनौना मनोविकार यानी मेंटल डिसऑर्डर कहा गया है. इस विकार से ग्रस्त व्यक्ति मृत लोगों के शवों के साथ यौन संबंध बनाकर सुख प्राप्त करता है. नेक्रोफीलिया शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसमें नेक्रो का मतलब है शव और फीलिया यानी प्यार. इस प्रकार ग्रीक भाषा में नेक्रोफीलिया का अर्थ होता है मृत लोगों के साथ यौन संबंध बनाकर सुख लेना. पाकिस्तान में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें नेक्रोफीलिया से पीड़ित लोगों ने मृत युवतियों के शव को कब्र से निकाल कर उनके साथ यौन संबंध स्थापित किया है. इसी डर से लोग अपनी मृत बेटियों की कब्र पर ताले लगा रहे हैं ताकि मरने के बाद उनकी बेटी के शरीर की दुर्गति ना हो सके.
नेक्रोफीलिया मरीज हत्या से भी गुरेज नहीं करते
नेक्रोफिलिया को अन्य भी कई नामों से पुकारा जाता है. इसे नेक्रोफिलिज्म, नेक्रोलाग्निया, नेक्रोकाइटस, नेक्रोक्लेसिस और थानाटोफिलिया भी कहा गया है.
मनोचिकित्सक कहते हैं कि नेक्रोफीलिया एक बेहद गंभीर किस्म ममानसिक बीमारी कही जा सकती है क्योंकि इसमें शव के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा में मरीज किसी की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करता है. यानी अगर किसी मरीज की शव के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा हो रही है और उसे शव ना मिले तो वो किसी की हत्या करके उसके शव के साथ यौन संबंध बनाने का काम भी कर सकता है. आंकड़े देखने के बाद मनोचिकित्सकों का कहना है कि ये गंभीर बीमारी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा देखी गई है.
पहला मामला
नेक्रोफीलिया बीमारी का पहला मामला 1948 में कैलिफोर्नियां में मिला था. इसका मरीज करीब 50 महिलाओं की हत्या करके उनके शव के साथ यौन संबंध बना चुका था. पाकिस्तान की बात करें तो 2011 में यहां ऐसा मामला देखने में आया था.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )