akshay kumar kesari chapter 2 will release in telugu

Kesari 2 Telugu Release: हिंदी सिनेमा में देशभक्ति और ऐतिहासिक घटनाओं को लेकर बनी फिल्मों का एक अलग ही जगह है. ऐसी ही फिल्मों में से एक ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के बीच खास पहचान बना ली है. फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन अहम किरदार में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
हालांकि अजय देवगन की ‘रेड 2’ की रिलीज के बाद फिल्म ‘केसरी 2’ की कमाई पर असर देखने को मिला. ऐसे में अब ‘केसरी 2’ के मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, मेकर्स अब फिल्म को तेलुगु लैंग्वेज में भी रिलीज करने जा रहे हैं. इसका ऐलान अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया है.
अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर की दी जानकारी
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें फिल्म का पोस्टर है और उस पर तेलुगु लैंग्वेज में फिल्म का नाम ‘केसरी चैप्टर 2’ लिखा है. साथ ही रिलीजिंग डेट का भी खुलासा किया गया है. पोस्टर में नीचे की ओर रिलीज डेट लिखी हुई है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘जो दफन हुआ, वो सिर्फ सच नहीं था, वो अधूरा इंसाफ था!’
ये हैं ‘केसरी चैप्टर 2’ के किरदार
फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो एक निडर वकील है. वह नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ता है. वहीं आर. माधवन ने तेजतर्रार वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभाया, जो ब्रिटिश सरकार की तरफ से लड़ता है. इनके अलावा, अनन्या पांडे वकील दिलरीत गिल की मेन रोल में नजर आईं.
इस किताब से इंसपायर होकर बनी है फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’
ये फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है.’केसरी चैप्टर 2′ तेलुगु में 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.”
इस दिन रिलीज हुआ था ‘केसरी चैप्टर 2’ हिंदी वर्जन
‘केसरी चैप्टर 2’ को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. अब तेलुगु में रिलीज से ये फिल्म तेलुगु भाषी दर्शकों तक भी पहुंचेगी, जहां देशभक्ति और ऐतिहासिक कहानियों को लेकर गहरी रुचि देखी जाती है.
ये भी पढ़े: मंत्री विजय शाह ने रुकवा दी थी विद्या बालन की शूटिंग, जब अभिनेत्री ने ‘डिनर’ करने से किया था इनकार!