मनोरंजन

Akshay Kumar And Nora Fatehi Trolls After Doing Oo Antava Performance In Us Samantha Ruth Prabhu Fans Trolled Them

Akshay Kumar And Nora Fatehi Dance Performance: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी टोली के साथ यूएस में एंटरटेनमेंट टूर पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार की टोली में मौनी रॉय, सोनम बाजवा, दिशा पाटनी अपारशक्ति खुराना और नोरा फतेही जैसे नामी कलाकार उनके साथ फैंस को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती नजर आ रही है. जिसमें यह दोनों अल्लू अर्जुन समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म पुष्पा के सुपरहिट गाने ऊ अंतावा पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. यूं तो अक्षर और नोरा फतेही को स्टेज पर आग लगाता देख सामने खड़ी ऑडियंस खूब एंटरटेन हो रही है. लेकिन कुछ लोगों को समांथा और अल्लू के आगे सब फेल नजर आ रहे हैं.

नोरा-अक्की का डांस वीडियो हुआ वायरल
आप देख सकते हैं किस तरह अक्षय कुमार और नोरा फतेही स्टेज पर लेटे हुए ऊ अंतावा का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार से लेकर नोरा फतेही के फैन पेजेस इन वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं. इस बीच कुछ लोग इनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग समांथा और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री को भूल नहीं पा रहे हैं. कमेंट बॉक्स में इन दोनों के चाहने वालों के बीच वॉर छिड़ी नजर आ रही है. दिन पर दिन जिस तरह साउथ सिनेमा की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है उसे देख बॉलीवुड फैंस को बड़ा झटका लगने लगा है. या यह कहें कि बॉलीवुड फैन भी अब धीरे-धीरे साउथ सिनेमा के फैन बनते जा रहे हैं तो वह भी गलत नहीं होगा.


डांस वीडियो को लेकर ट्रोल हुए अक्षय और नोरा
खिलाड़ी कुमार और नोरा फतेही की वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि – समांथा का डांस काफी शानदार था पर नोरा की परफॉर्मेंस इतनी एंजॉयबल नहीं थी. तो वहीं दूसरा कमेंट करते हुए लिखता है कि- यह लोग कर क्या रहे हैं.. दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. एक यूजर लिखता है – नोरा की परफॉर्मेंस अच्छी थी लेकिन समांथा के एक्सप्रेशंस के सामने सब फेल हैं.

यह भी पढ़ें- Selfiee Box Office Collection: सबसे बेकार रहा ‘सेल्फी’ का 9वें दिन का कलेक्शन! अक्षय कुमार की फिल्म ने किया बस इतना बिजनेस

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button