Akash Madhwal Gives Credit To Rohit Sharma For His Success In IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस को आकाश मधवाल के रूप में नया सितारा मिल गया है. ये आकाश मधवाल की गेंदबाजी का ही कमाल रहा कि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 81 रन के बड़े अंतर से मात दी. हालांकि आकाश मधवाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को दिया है. आकाश का कहना है कि रोहित शर्मा के भरोसे की वजह से ही वो इस मुकाम को हासिल कर पाए.
आकाश मधवाल ने एलएसजी के खिलाफ कहर बरपाते हुए पांच रन देकर पांच विकेट हासिल किए. आकाश ने रोहित शर्मा को कामयाबी का श्रेय देते हुए कहा, ”रोहित शर्मा की वजह से ही उन्हें विश्वास और ताकत मिलती है. कप्तान के तौर पर वो मेरा बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं और सही समय पर गेंदबाजी करने का मौका देते हैं. रोहित शर्मा को जब जरूरत होती है तब वो मुझे गेंदबाजी करने के लिए बुलाते हैं. रोहित जानते हैं कि मेरी खूबी मेरी यॉर्कर्स हैं.”
आकाश मधवाल आरसीबी के लिए भी नेट बॉलर रह चुके हैं. आकाश मधवाल ने कहा, ”उत्तराखंड को 2018 में क्रिकेट टीम के तौर पर मान्यता मिली. 2019 में आरसीबी के लिए नेट बॉलर रहा. इसके बाद मैं मुंबई इंडियंस के लिए नेट बॉलर बना. प्रैक्टिस गेम में परफॉर्म करने के बाद मुझे मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका मिला.”
खिताब जीतने पर है नज़र
आकाश मधवाल ने एलएसजी के खिलाफ पांच रन देकर 5 विकेट हासिल किए. आकाश ने इससे पहले वाले मैच में भी चार विकेट हासिल किए थे. आईपीएल के इतिहास में कोई भी गेंदबाज दो मैचों में 9 विकेट हासिल नहीं कर पाया है. लेकिन आकाश ने अपनी नायाब परफॉर्मेंस के जरिए इतिहास रच दिया.
आकाश की गेंदबाजी का ही कमाल रहा है कि जसप्रीत बुमराह और आर्चर के नहीं होने के बावजूद मुंबई इंडियंस क्वालीफायर टू में जगह बनाने में कामयाब हो गई है. आकाश मधवाल ने अपने इरादे जाहिर करते हुए बताया है कि वो मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाना चाहते हैं.