खेल

virat kohli records and stats enters list of players most runs in asia sachin tendulkar ind vs eng 3rd odi

Virat Kohli Most Runs in Asia: विराट कोहली चाहे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. विराट एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. कोहली ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में किया है. एशियाई मैदानों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 21 हजार से अधिक रन बनाए थे. वहीं विराट ने अब एशियाई मैदानों पर 16,000 रन पूरे कर लिए हैं.

विराट कोहली का एशियाई मैदानों पर बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने एशियाई मैदानों पर 340 पारियों में 16000 रनों का आंकड़ा छू लिया है. एशिया के मैदानों पर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने 21,741 रन बनाए थे. दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज प्लेयर कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने एशियाई पिचों पर 18,423 रन बनाए और उनके हमवतन खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने 17,386 रन बनाए थे. इस फेहरिस्त में विराट कोहली अब चौथे स्थान पर आ गए हैं, जिनके एशियाई पिचों पर 16,000 रन पूरे हो गए हैं. सनथ जयसूर्या और राहुल द्रविड़ ने भी एशियाई मैदानों पर 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं.

  • सचिन तेंदुलकर – 21,741 रन
  • कुमार संगाकारा – 18.423 रन
  • महेला जयवर्धने – 17,386 रन
  • विराट कोहली – 16,000+ रन
  • सनथ जयसूर्या – 13,757 रन
  • राहुल द्रविड़ – 13,497 रन

14,000 रनों से अब भी दूर विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच से पूर्व विराट कोहली ने 13,911 रन बना लिए थे. उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में 14 हजार रनों का आंकड़ा छूने के लिए 89 रनों की जरूरत थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वो 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अब भी यह ऐतिहासिक कारनामा करने के लिए 37 रनों की जरूरत है. विराट अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में 50 शतक और 73 हाफ-सेंचुरी लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh 2025: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले पहुंचे महाकुंभ, वाइफ के साथ संगम में लगाई डुबकी

Virat Kohli Record: कोहली ने अहमदाबाद में रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ तोड़ा सचिन के रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button