मनोरंजन

Ajay Devgn Started Bholaa Yatra From Mumbai Before Releasing Of Film Read Details Inside

Ajay Devgn Bholaa Yatra: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी नई फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें एक्टर जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते हुए नजर आएंगे, जिसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. इस बीच अजय देवगन ने ‘भोला यात्रा’ शुरू की है जिसके तहत आज उन्होंने मुंबई से ‘भोला ट्रक’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, जिन पर फिल्म के पोस्टर्स लगे हैं.

मेकर्स ने की ‘भोला यात्रा’ की शुरुआत

मेकर्स ने रिलीज से पहले भोला यात्रा की शुरुआत की है. ‘भोला’ के ट्रक को ठाणे, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, गुरुग्राम, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ शहरों में भेजा जा रहा है. ट्रक को हर एक शहर में एक प्रसिद्ध जगह पर खड़ा किया जाएगा और शहरों के लोगों के लिए एक मस्ती भरी शाम का आयोजन भी किया जाएगा.

‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है भोला फिल्म

मालूम हो कि अजय देवगन की ‘भोला’ साउथ की हिट फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है. इसमें अजय देवगन के अलावा तब्बू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आएंगे. दिलचस्प बात ये है कि इसमें अजय देवगन लीड रोल निभा रहे हैं और उन्होंने खुद इस मूवी का निर्देशन किया है.

भोला के बाद इस फिल्म में दिखेंगे अजय देवगन

बताते चलें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) पिछली बार फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) में नजर आए थे,  जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. ‘भोला’ (Bholaa) के बाद अजय देवगन फिल्म सिंघम अगेन में दिखेंगे, जिसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. इसमें दीपिका पादुकोण अजय देवगन की हिरोइन होंगी. ये मूवी इसी साल फ्लोर पर जा सकती है. सिंघम अगेन में अजय देवगन एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें-Lakme Fashion Week: जीनत अमान ने 71 साल की उम्र में किया रैम्प वॉक, लैक्मे फैशन वीक में लूट ली महफिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button