Ajay Devgn Made A Funny Comment On Kajol At Trailer Launch Event Of The Trial Know What He Said

The Trial Trailer Launch Event: एक्ट्रेस काजोल (Kajol) वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ (The Trial) के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) भी अपनी पत्नी को हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे थे. अब इसी इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अजय ने काजोल को लेकर ऐसा मजाक किया. जिसे सुनकर सब हंसी से लोटपोट हो गए .
‘घर में किसकी चलती है’ जानिए इस सवाल पर अजय का जवाब
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जब अजय से पूछा जाता है कि घर पर किसी भी तरह का फैसला कौन लेता है? आप या काजोल.? जिसपर अजय देवगन कुछ ऐसा कह देते हैं कि वहां मौजूद हर शख्स ठहाके लगाकर हंसने लगता है. दरअसल सवाल के जवाब पर अजय कहते हैं कि, तुम्हारी शादी हो गई है? तो तुम बताओ कि तुम्हारे यहां फैसले कौन लेता है. यहां जितने भी शादीशुदा होंगे सभी का एक ही जवाब होगा..वहीं अजय कि ये बात सुनकर काजोल जोर-जोर से हंसती हुई नजर आ रही हैं.
काजोल ने अपनी पहली वेब सीरीज का ऐलान बड़े ही दिलचस्प तरीके से किया था. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया से ब्रेक लेने ऐलान किया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया था. लेकिन फिर एक्ट्रेस के फैंस को ये जल्द ही पता चल गया कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट था.
वकील के रोल में दिखेंगी काजोल
बता दें कि काजोल की ये वेब सीरीज एक कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है. जिसमें एक्ट्रेस एक तेज तर्रार वकील के रोल में नजर आने वाली हैं. काजोल की ये वेब सीरीज ‘द ट्रायल – प्यार, कानून, धोखा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. जिसका ट्रेलर फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-