ajay devgn and tabu films drishyam drishyam 2 bholaa golmal again see full list of hit and flops

दृश्यम 2- दृश्यम 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी. दृश्यम की तरह ही दृश्यम 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से अजय और तब्बू को बड़े पर्दे पर साथ देखा गया था. अजय और तब्बू की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.

दृश्यम- साल 2015 में आई यह फिल्म सुपरहिट रही थी. गौरतलब है कि इससे पहले दोनों की साथ में आखिरी फिल्म ‘तक्षक’ थी जो कि साल 1999 में रिलीज हुई थी. दोनों 16 साल के लंबे इंतजार के बाद साथ नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम ने बंपर कमाई की थी. इसके बाद इस फिल्म का दूसरा भाग भी बना था.
अब औरों में कहां दम था’ में नजर आएंगे अजय-तब्बू – साल 2024 में भी अजय और तब्बू की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. दोनों की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का टीजर जारी कर दिया गया है. टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने चुकी हैं. यह फिल्म 5 जुलाई 2024 को रिलीज होगी.

फितूर- 2015 में बड़े पर्दे पर साथ नजर आने के एक साल बाद यानी कि साल 2016 में अजय देवगन और तब्बू को फिर साथ देखा गया था. फिल्म थी ‘फितूर’ हालांकि यह फिल्म कुछ खास चली नहीं थी. वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म में तब्बू और अजय दोनों ही छोटे रोल में नजर आए थे. फिल्म में अहम रोल आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ ने निभाया था.
भोला- साल 2023 में आई फिल्म भोला में अजय देवगन लीड रोल में तो थे ही इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया था. हालांकि फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई थी. इस फिल्म में भी तब्बू नजर आई थीं.

गोलमाल अगेन- 2015 और 2016 के बाद साल 2017 में भी यह जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आई. इस दौरान अजय और तब्बू फिल्म ‘गोलमान अगेन’ में देखने को मिले. दोनों फिल्म में कॉमेडी करते हुए नजर आए थे और इस जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. बता दें कि साल 2017 की यह फिल्म सुपरहिट रही थी.

दे दे प्यार दे- तब्बू और अजय देवगन को साल 2019 में भी बड़े पर्दे पर साथ देखा गया था. हालांकि इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में नजर आई थीं. अजय, तब्बू और रकुल की यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और यह हिट रही थी.
Published at : 31 May 2024 09:35 PM (IST)