मनोरंजन

Aishwarya Rai Says Stand Up For Your Worth shares video on social media | तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने शेयर किया अपने लिए आवाज उठाने वाला वीडियो, कहा

Aishwarya Rai Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से छाई हुई हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की रिपोर्ट्स आ रही हैं. हालांकि इस पर ऐश्वर्या और बच्चन परिवार दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है. तलाक की रिपोर्ट्स के बीच ऐश्वर्या ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐश्वर्या अपने लिए स्टैंड लेने की बात करती नजर आ रही हैं.

ऐश्वर्या ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा और उत्पीड़न के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वो स्ट्रीट हैरसमेंट के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बात कर रही हैं और उससे डील करने के लिए मोटिवेट कर रही हैं.

इज्जत से समझौता नहीं
वीडियो में ऐश्वर्या कहती हैं- ‘सड़क पर होने वाले उत्पीड़न से कैसे निपटें? आंख से आंख मिलाने से बचें? नहीं. समस्या को सीधे आंखों में देखें. अपना सिर ऊंचा रखें. फेमिनिन और फेमिनिस्ट. मेरा शरीर, मेरी कीमत. कभी भी अपनी इज्जत से समझौता न करें. खुद पर शक न करें. अपने लिए खड़े हों. अपनी ड्रेस या अपनी लिपस्टिक को दोष न दें. सड़क पर होने वाला उत्पीड़न कभी भी आपकी गलती नहीं होती.’


ऐश्वर्या का ये वीडियो तब आया है जब उनके और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक न होने की अफवाह आ रही हैं. ऐश्वर्या ने हाल ही में बेटी आराध्या के बर्थडे बैश की फोटोज शेयर की थीं. जिसमें अभिषेक उनके साथ नहीं थे. किसी भी फोटो में बच्चन परिवार से भी कोई पार्टी में शामिल नहीं हुआ था. जिसके बाद से तलाक की खबरें ज्यादा आ रही हैं. हर किसी का ध्यान इसी बात पर जा रही है.

बता दें लंबे समय से ऐश और अभिषेक के तलाक की खबरें आ रही हैं. ये तब से ज्यादा सुर्खियों में आईं जब अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के साथ एंट्री की थी और अभिषेक बच्चन परिवार के साथ आए थे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा की बाहों में क्यों सोई थी एलिस कौशिक? बेड शेयर करने को लेकर एक्ट्रेस ने दी सफाई



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button