मनोरंजन

Aishwarya Rai Once Called Rekha Maa Silsila Actress Got Emotional

Aishwarya Rai Called Rekha Maa:  बॉलीवुड की सबसे सक्सेफुल अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की है. कुछ टाइम पहले अभिषेक और ऐश्वर्या राय के तलाक के रूमर्स फैले हुए थे हालांकि बीते दिन एक्ट्रेस ने पति को 18वीं शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देकर और फैमिली तस्वीर पोस्ट तक तलाक के सभी रूमर्स खारिज कर दिए. इन सबके बीच बता दें कि जहां ऐश्वर्या के अपनी सास जया संग रिश्ते तल्ख बताए जाते हैं वहीं उनकी सिलसिला अभिनेत्री रेखा अच्छी बॉन्डिंग है. ऐश्वर्या रेखा को प्यार से “माँ” कहकर भी बुलाती हैं. चलिए जानते हैं इसी वजह क्या है?

ऐश्वर्या राय ने रेखा को कहा था ‘मां’
रेखा और ऐश्वर्या राय के बीच सालों से एक मजबूत रिश्ता रहा है, और अंबानी शादी के दौरान उनके रिश्ते ने सभी का ध्यान खींचा था. लेकिन इससे बहुत पहले ही, ऐश्वर्या राय ने रेखा को अपनी ‘मां’ कहा था. 22वें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में ऐश्वर्या राय बच्चन को जज्बा में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया था. इस पल को और भी खास बनाने वाली बात यह थी कि रेखा ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया था. स्टेज पर रेखा का शुक्रिया अदा करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, “मां से यह अवॉर्ड पाकर बहुत अच्छा लगा.” जिस पर रेखा ने जवाब दिया, “मुझे उम्मीद है कि मैं इसे कई और सालों तक आपके सामने पेश कर सकती हूं,”

 


ऐश्वर्या के रेखा को मां कहने का क्या था मतलब? 
वहीं ऐश्वर्या के भरी महफिल में रेखा को मां कहने पर लोगों की भौहें तन गई हैं, लेकिन ऐश्वर्या या रेखा ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया था.हालांकि, कुछ वेबसाइटों ने बताया है कि दक्षिण में ‘माँ’ तब कहा जाता है जब आप किसी व्यक्ति को सम्मान देना चाहते हैं, यह हिंदी में ‘जी’ जैसा है. इसलिए, जब ऐश्वर्या ने रेखा को माँ कहा, तो उनका मतलब रेखा जी था.

ये भी पढ़ें: नुसरत भरुचा को नहीं मिल रहे अच्छे रोल, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ‘स्टार किड्स वहां पहुंच सकते हैं जहां मैं…’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button