मनोरंजन

Aishwarya Rai Bachchan Pulls Ranveer Singh Cheeks In Pro Kabaddi League Video Goes Viral

Aishwarya Rai Bachchan Pull Cheeks of Ranveer Singh: बच्चन फैमिली के लिए ये सेलिब्रेशन टाइम है. दरअसल अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने शनिवार को प्रो-कबड्डी लीग का खिताब भी जीत लिया. अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ने जीत के लिए चीयर करते हुए टीम के साथ कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन शेयर किए. कुछ तस्वीरों में आराध्या ने ट्रॉफी के साथ पोज भी दिया. वहीं इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन जिस एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा है, उसमें ऐशवर्या  ‘बाजीराव मस्तानी’ एक्टर रणवीर सिंह के गाल खींचती नजर आ रही है.

ऐशवर्या ने रणवीर के खींच गाल
दरअसल, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अभिषेक की टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं. वहीं रणवीर सिंह, अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस के प्रमोशन के लिए इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या को टीम की जीत की बधाई दी.  

ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में, ऐश जब रणवीर के गाल को खींचती हैं तो वह उनके हाथ को किस करते नजर आते हैं. वीडियो में ऐश्वर्या रणवीर के साथ जमकर गॉसिप और मस्ती करते नजर आ रही हैं. इस दौरान अराध्या दोनों को मस्ती करते देख स्माइल करती नजर आती हैं. वहीं वायरल वीडियो में रणवीर सिंह और ऐश्वर्या की क्यूट बॉन्डिंग पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

ऐश्वर्या ने जयपुर पिंक पैंथर की जीत की खुशी इंस्टा पर की शेयर
ऐश्वर्या ने जयपुर पिंक पैंथर की जीत की खुशी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ऐश ने लिखा, “जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी सीजन 9 चैंपियन हैं. क्या शानदार मौसम है! हमें अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली, केंद्रित और मेहनती कबड्डी खिलाड़ियों की अपनी टीम पर बहुत गर्व है…!!! ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे. लव, लाइट, मोर पावर टू यू और शाइन ऑन.”


अभिषेक ने लिखा कप को फिर से जीतने में लग गए 9 साल
अभिषेक ने भी ऐश्वर्या और आराध्या के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘इस टीम पर बहुत गर्व है. उन्होंने चुपचाप इस कप के लिए काम किया है. आलोचना के बावजूद वे विश्वास करते रहे और काम करते रहे. सबने लिख दिया…. लेकिन उन्हें खुद पर भरोसा था. इसे करने का यही तरीका है!!! इस कप को फिर से जीतने में हमें 9 साल लग गए.”

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: महविश हयात ने Kartik Aaryan के साथ शेयर की वीडियो, पाकिस्तानी एक्ट्रेस फ्रेडी एक्टर से सवाल पूछती आईं नजर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button