मनोरंजन

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Showered Love On Their Daughter Aaradhya Bachchan 12 Birthday Share Unseen Picture

Aishwarya -Abhishek On Aaradhya12th Birthday:बॉलीवुड के स्टार कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन 12 साल की हो गई हैं. आराध्या ने 16 नवंबर को अपना 12वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर मॉम ऐश्वर्या राय और पापा अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रिंसेस आराध्या को खास अंदाज में बर्थडे  विश किया था..

ऐश्वर्या ने खास अंदाज में किया बेटी को बर्थडे विश
ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे गर्ल के साथ अपनी एक प्यारी सेल्फी पोस्ट की है. ये तस्वीर आराध्या के बचपन की है. फोटो में ऐश्वर्या ब्लैक कलर के आउटफिट में नन्ही आराध्या के साथ पोज देते हुए स्माइल करती नजर आ रही हैं. वहीं स्टार किड के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल है. ऐसा लग रहा है कि ये फोटो उनके घर पर क्लिक की गई थी.

 

बेटी आराध्या के लिए ऐशवर्या ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट
वहीं इस प्यारी सी फोटो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, “मैं तुम्हें असीम, बिना शर्त, हमेशा और उससे भी ज्यादा प्यार करती हूं मेरी प्यारी एंजेल आराध्या. तुम मेरी जिंदगी का एब्सॉल्यूट लव हो… मैं तुम्हारे लिए सांस लेती हूं… मेरी आत्मा… हैप्पी हैप्पी हैप्पीएस्ट हैप्पीएस्ट 12वां बर्थडे. गॉड ब्लेस यू ऑल्वेज आपके होने के लिए थैंक्यू… अनमोल प्यार… मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. आप सबसे अच्छे हैं. “

आराध्या बच्चन के 12वें जन्मदिन पर पापा अभिषेक ने भी किया विश
बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आराध्या के साथ एक प्यापी थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में नन्हीं आराध्या व्हाइट ड्रेस में अपने पिता को प्यार से निहारती नजर आ रही हैं, जबकि अभिषेक सूट-बूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. ये तस्वीर किसी इवेंट की लग रही थी.अभिषेक ने भी बेटी आराध्या को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी प्रिंसेस! मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं.” 

 

तमाम सेलेब्स ने भी अराध्या को किया बर्थडे विश
अभिषेक के पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद, प्रीति जिंटा ने कमेंट सेक्शन आराध्या को विश किया और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो आराध्या, गॉड ब्लेस यू. ” फरदीन खान भी आराध्या को बर्थडे विश किया और लिखा, “बधाई हो.” रोहित बोस रॉय ने लिखा “ओह, जन्मदिन मुबारक हो राजकुमारी,” सोनू सूद, शिकंदर खेर सहित कईं सेलेब्स ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट कर आराध्या को बर्थडे विश किया है. 

 

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अप्रैल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2011 में कपल ने अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन का वेलकम किया था. आराध्या 12 साल की हो गई हैं और मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor की तरह इस टीवी एक्ट्रेस को भी मिली थी वॉर्निंग, शादी के बाद खत्म हो जाएगा करियर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button