टेक्नोलॉजी

Airtel Postpaid recharge plan with unlimited calling data and Free Amazon Prime Video Disney Plus hotstar on 2 SIM

Airtel Recharge Plan: भारत में पिछले करीब एक महीने से टेलीकॉम कंपनियों और उनके रिचार्ज प्लान्स की काफी चर्चा हो रही है. जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई ने अपने-अपने पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स की कीमत में काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है, जिसकी वजह से यूज़र्स की जेब पर बड़ा असर पड़ा है. 

इस प्लान की खास बात

हालांकि, इस आर्टिकल में हम आपको एयरटेल के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जो महंगे रिचार्ज प्लान्स के इस दौर में आपको एक सस्ते प्लान की राहत देंगे. एयरटेल के इस प्लान में यूज़र्स को एक ही रिचार्ज प्लान में दो सिम चलाने का मौका मिलता है. इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ एयरटेल यूज़र्स अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का मजा भी ले सकते हैं. इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल, डेटा बेनिफिट्स के साथ और भी कई अन्य बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए हम आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं.

एयरटेल के इस प्लान की कीमत 699 रुपये है. यह एयरटेल का एक फैमिली प्लान है, इसलिए इस प्लान के साथ यूज़र्स को एक एक्स्ट्रा सिम एक्सेस करने का मौका मिल जाता है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉल करने का फायदा मिलती है. इसके अलावा यूज़र्स को फ्री में अनलिमिडेट रोमिंग की सुविधा मिलती है. इस रिचार्ज प्लान के साथ यूज़र्स को रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है.

दो मुख्य ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में यूज़र्स को 75GB  डेटा मिलता है, जो रोलओवर बेनिफिट्स के साथ आता है. इतने सारे बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान की खास बात है कि इसके साथ यूज़र्स को अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है, जो ओटीटी इंडस्ट्री के दो बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को Wynk Music की एक्सेस मिलती है. आपको बता दें कि यह एयरटेल का एक पोस्टपेड प्लान है.

यह भी पढ़ें:

OnePlus Nord CE4 Lite 5G और Nothing Phone 2a पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स, अमेजन-फ्लिपकार्ट ने दिया भरपूर डिस्काउंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button