टेक्नोलॉजी

Airtel Jio and BSNL 28 days recharge plan comparison with unlimited calls data and other benefits

Airtel VS Jio VS BSNL: एयरटेल, जियो और बीएसएनएल तीनों ही कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान देती हैं. इस प्लान में डाटा और कॉलिंग के साथ कई और बेनिफिट्स भी मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों कंपनी में से किसका रिचार्ज प्लान ज्यादा किफायती है, आइए जानते हैं.

Airtel का रिचार्ज प्लान

एयरटेल के 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 349 रुपये है. इस रिचार्ज प्लान में आपको 2 GB/day डाटा मिलता है. इसके अलावा आप 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं. साथ ही 100 SMS/day भी करने के लिए मिलते हैं. एयरटेल के इस प्लान में आपको और भी बेनिफिट्स मिलते हैं. आप हर दिन मिलने वाले 2 GB डाटा के खत्म होने के बाद भी अनलिमिटेड 5G नेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आपको 28 दिनों का JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Jio का रिचार्ज प्लान

जियो के 28 दिन की वैलिडिटी वाले दो रिचार्ज प्लान आते हैं. इसमें से एक 349 रुपये का है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 2 GB/day डाटा और 100 SMS/day मिलते हैं. इसके साथ ही 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है और फ्री 50 GB जियो क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है.

जियो में 28 दिन की वैलिडिटी वाले दूसरे रिचार्ज प्लान की कीमत 445 रुपये है. इसमें आपको 349 रुपये वाले प्लान के सभी बेनिफिट्स तो मिलते ही हैं, साथ ही Sony LIV और डिस्कवरी प्लस समेत 10 चैनल के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.

BSNL का रिचार्ज प्लान

BSNL में रिचार्ज प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान की कीमत 247 रुपये है. इस प्लान में आपको हाई स्पीड पर 50 GB डाटा मिलता है. इसके अलावा आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स कर सकते हैं और एक दिन में 100 SMS भी भेज सकते हैं. इस प्लान के साथ आपको एक्सट्रा 10 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है. इस रिचार्ज प्लान में आपको किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता.

यह भी पढ़ें

Instagram में आया ये नया अपडेट, अब आप अपने फेवरेट लोगों को एक साथ भेज सकते हैं Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button