टेक्नोलॉजी

Airpods Manufacturing In India After IPhones Apple Will Make AirPod In India

Apple Airpods : आप में से कई लोग यह बात पहले से जानते होंगे कि प्रीमियम प्रोडक्ट निर्माता कंपनी एपल भारत में आईफोन का प्रोडक्शन कर रही है. कंपनी ने हाल ही में अपने बहुत से मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को इस भारत में शिफ्ट भी कर दिया है क्योंकि Apple को चीन में कुछ दिक्कतें थीं. भारत में अभी तक आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है, लेकिन अब रॉयटर्स की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि Apple अब भारत में भी AirPods की मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी भी कर रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज ने अपने सप्लायर फॉक्सकॉन के साथ भारतीय बाजार में एयरपॉड्स के लिए एक फैक्टरी बनाने की डील की है.

फैक्टरी के लिए इतने पैसों की इन्वेस्टमेंट 

कहा जा रहा है कि फॉक्सकॉन ने भारत में नई फैक्ट्री बनाने के लिए 200 मिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट की है. इस नई फैक्ट्री में ही एपल के वायरलेस ईयरबड्स का उत्पादन होगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फॉक्सकॉन को आईफोन के उत्पादन के साथ मिलने वाले मार्जिन की तुलना में बहुत कम मार्जिन मिलेगा, लेकिन फिर भी कंपनी ने एपल की डील को एक्सेप्ट कर लिया है. दूसरी तरफ अफवाह यह भी है कि एपल ने भारत में फैक्ट्री बनाने के लिए इसलिए कारखाना बनाने की मांग की क्योंकि वह चीन पर अपनी विश्वसनीयता कम करना चाहता है.

AirPods की कीमत

चीन एपल के लिए सबसे बड़े विनिर्माण बाजारों में से एक माना जाता है, लेकिन अब कई रिपोर्ट ऐसा दावा कर रही हैं कि एपल ने महसूस किया कि उसे अपने उपकरणों के उत्पादन के लिए एक बाजार पर निर्भर नहीं होना चाहिए. वर्तमान में, टेक दिग्गज  फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के साथ मिलकर iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14 और iPhone SE भारत में बनाती है. इसके बावजूद भी एपल ने अपने स्मार्टफ़ोन की कीमतों में कमी नहीं की है. ऐसे में, AirPods को कम कीमत पर पेश करने की उम्मीद न ही की जाए तो बेहतर होगा. हालांकि, अगर इस नजरिए से देखा जाए कि एपल भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस बढ़ा रहा है तो यह देश के लिए बड़ी खबर है क्योंकि इस कदम से भारत की इकोनॉमी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें – Microsoft ने लॉन्च किया 365 Copilot, अब AI के इस्तेमाल से रोजमर्रा का ऑफिस वर्क बनेगा आसान

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button