खेल

team india former batting coach vikram rathore predicts rinku singh can become great test batter | रिंकू सिंह को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच की बड़ी भविष्यवाणी, बोले

Rinku Singh Test Career: रिंकू सिंह ने अगस्त 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वो टी20 और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब भी अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का इंतज़ार है. अब भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है और बताया कि रिंकू भविष्य में एक बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर बन सकता है.

पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा, “मैं जब रिंकू को नेट्स में बैटिंग करते हुए देखता हूं, तो मुझे ऐसी कोई तकनीकी दिक्कत नजर नहीं आती कि वह टेस्ट क्रिकेट में सफलता क्यों नहीं पा सकता. अगर हम उसके फर्स्ट-क्लास रिकॉर्ड को देखें तो उसकी औसत 50 से अधिक है. उसे धैर्यपूर्ण तरीके से खेलने का सौभाग्य प्राप्त है. वो एक बढ़िया टेस्ट क्रिकेटर बन सकता है.”

एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में बनाई है पहचान

रिंकू सिंह को सबसे पहला फेम तब मिला जब IPL 2023 में उन्होंने यश दयाल के ओवर में 5 छक्के लगाकर KKR को यादगार जीत दिलाई थी. उसके बाद रिंकू भारतीय टीम में एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में पहचान बना चुके हैं. एक तरफ रिंकू ने अब तक भारत के लिए 20 टी20 मैचों में 83.2 की शानदार औसत से 416 रन बनाए हैं. इनमें उनका स्ट्राइक रेट 176 से अधिक है. दूसरी ओर हालांकि अभी तक उन्होंने 2 ही वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उनमें रिंकू का स्ट्राइक रेट 134 का रहा है.

फर्स्ट-क्लास रिकॉर्ड कुछ और बयां करता है

रिंकू सिंह चाहे भारत के लिए एक फिनिशर के तौर पर उभर रहे हों, लेकिन उनका फर्स्ट-क्लास रिकॉर्ड कुछ और ही बयां कर रहा है. उन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में कुल 47 मैच खेले हैं, जिनकी 69 पारियों में उन्होंने 54.7 के औसत से 3,173 रन बनाए हैं. फर्स्ट-क्लास करियर में उनका 71.6 का स्ट्राइक रेट बयां करता है कि रिंकू धीमे अंदाज और धैर्यपूर्ण तरीके से भी खेल सकते हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें:

कोरोना के बाद BCCI ने पहली बार उठाया ये बड़ा कदम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई बड़ी वर्कशॉप

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button