खेल

After International Cricket KL Rahul Flop Show Is Going In IPL 2023 Scored 20 Runs In CSK Vs LSG Match

KL Rahul Flop Show In IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2023 में फ्लॉप होते दिख रहे हैं. 16वें सीज़न के लगातार दूसरे मैच में भी राहुल का बल्ला खामोश दिखाई दिया. चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में केएल राहुल 18 गेंदों में महज़ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल की इस पारी में केवल 2 चौके शामिल रहे. 

पहले मैच में भी नहीं चला था बल्ला

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में भी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए थे. दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल 12 गेंदों में महज़ 8 रनों के स्कोर तक ही पहुंच पाए थे. 

इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल में फ्लॉप केएल राहुल 

इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल लंबे वक़्त से फ्लॉप चल रहे थे. अब, आईपीएल में भी राहुल की खराब फॉर्म देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म के चलते राहुल को टीम इंडिया की उपकप्तानी से हटा दिया गया था. अब आईपीएल में राहुल अपनी खराब फॉर्म से जूझते हुए दिख रहे हैं. 

आईपीएल 2022 में दिखाया था दम

बता दें कि आईपीएल में लखनऊ की कप्तानी करते हुए केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिका पेश किया था. राहुल ने आईपीएल 2022 में बल्लेबाज़ी करते हुए 15 मैचों में 51.33 की औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से कुल 616 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे. 

बता दें कि राहुल अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 111 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 102 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 47.19 की औसत और 135.77 के स्ट्राइक रेट से 3917 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं.

अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर 

गौरलतब है कि केएल राहुल अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 33.44 की औसत से 2642, वनडे में 45.14 की औसत से 1986 और टी20 इंटरनेशनल में 37.75 की औसत और 139.13 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: RCB को लेकर क्रिस गेल ने किया बड़ा दावा- ये दो खिलाड़ी पहली बार टीम को बनाएंगे चैंपियन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button