खेल

After Dream Debut In Test Will Sarfaraz Khan Enter IPL 2024 Teams Ready To Pay Any Amount Indian Premier League

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिला. सरफराज कप्तान रोहित के भरोसे पर खरे उतरे और दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े. इस तरह डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने वाले सरफराज चौथे भारतीय बन गए. सरफराज के ड्रीम डेब्यू के बाद आईपीएल में कुछ टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की तैयारी कर रही हैं. 

सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 66 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की सहायता से 62 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में सरफराज ने 72 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. 

सरफराज को खरीदने के लिए मची होड़

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल की तीन टीमें सरफराज के लिए कोई भी रकम देने को तैयार हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं. बता दें कि सरफराज आईपीएल 2024 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. पिछले सीजन में वह दिल्ली के लिए खेले थे, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. 

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भारत के लिए डेब्यू के बाद सरफराज खान को खरीदने के लिए कई आईपीएल टीमों के बीच होड़ मच गई है. बताया जा रहा है कि टीमें सरफराज के लिए कोई भी रकम देने को तैयार हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद अब कैसे सरफराज की आईपीएल में एंट्री हो सकती है. 

इस तरह आईपीएल में हो सकती है सरफराज की एंट्री 

बता दें कि अब टीमें ट्रेड के जरिए सरफराज को अपनी टीम में शामिल नहीं कर सकती हैं, क्योंकि ट्रेड विंडो बंद हो चुकी है. सरफराज सिर्फ एक तरीके से ही आईपीएल में एंट्री कर सकते हैं, और वो यह है कि अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी लीग के आगाज़ से पहले या बीच में चोटिल हो जाता है तो फिर वो टीम उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफराज को अपने साथ जोड़ सकती है. इसके अलावा इस सीजन में सरफराज के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. 

यह भी पढ़ें-

Sania Mirza, Mohammed Shami: शोएब मलिक से अलग होने के बाद अब मोहम्मद शमी से शादी करेंगी सानिया मिर्जा, जानें वायरल दावों की सच्चाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button