Ananya Panday Sister alanna panday baby shower video viral these stars arrived at function


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजन अलाना पांडे अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में अलाना पांडे का बेबी शावर रखा गया है. इस गोद भराई की रस्म में एक से बढ़कर सेलेब्स ने शिरकत की.

अलाना पांडे के बेबी शावर में कई सितारों को देखा गया. गौरी खान डेनिम लुक में नजर आईं. वहीं अलाना की मौसी यानी अनन्या पांडे वाइट कलर की मिडी पहने दिखीं.

इसके अलावा बिपाशा बसु पति करण और बेटी देवी के साथ नजर आई. अलाना ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो को शेयर किया है. इसमें कपल जमकर एंजॉय करता हुआ नजर आ रहा है.

अलाना के बेबी शावर में सुशीला चरक, सलमान खान की बहन अलवीरा खान समेत कई सितारे नजर आए. हर कोई अलाना और आइवर को बधाई देने पहुंचा.

अलाना पांडे के बेबी शावर में यूलिया वंतुर भी नजर आईं. यूलिया हमेशा की तरह काफी गॉर्जियस लग रही थीं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता भी अलाना पांडे की गोदभराई की रस्म में शामिल हुईं. एक्ट्रेस ने इस फंक्शन में सिंपल लुक कैरी किया हुआ था. पैप्स से उन्होंने खूब फोटोज क्लिक कराईं.

एक्टर बॉबी देओल भी अलाना के बेबी शावर में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने वाइट शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई थी.
Published at : 21 Mar 2024 08:03 PM (IST)