मनोरंजन

Aditya chopra will make dhoom 4 with ayan mukerji as director report says might be shah rukh khan or ranbir kapoor in lead

Dhoom 4 Director: फिल्म काला पत्थर (1979) को देखने के बाद आदित्य चोपड़ा ने फैसला कर लिया था कि वो एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म बनाएंगे जो चोरी पर आधारित होगी. साल 2004 में उस फिल्म को रिलीज किया गया जिसका नाम ‘धूम’ था. जॉन अब्राहम ने अपने अंदाज से लोगों को दीवाना बना दिया और फिर दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन ने सभी को हैरान कर दिया. तीसरा पार्ट आमिर खान के नाम रहा लेकिन अब सवाल है ‘धूम 4’ में कौन?

27 अगस्त 2024 को ‘धूम’ की रिलीज को 20 साल हो गए और इस मौके पर मेकर्स ने ‘धूम 4’ का हिंट दे दिया है. इसमें सवाल ये है कि ‘धूम 4’ को संजय गधवी या विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में बनाईं या फिर आदित्य चोपड़ा नये डायरेक्टर को मौका देंगे?

कौन होगा ‘धूम 4’ का डायरेक्टर?

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, यश राज फिल्म्स की ‘धूम’ फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. मेकर्स ने हिंट के जरिए बता दिया है कि ‘धूम 4’ बन रही है. खबर ये भी है कि ‘धूम 4’ अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर सकते हैं, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा.


आदित्या चोपड़ा इस समय YRF SPY यूनिवर्स को तेजी से बढ़ाने में लगे हैं और इसमें फिलहाल फिल्म Alpha बन रही है. बताया जा रहा है कि इसके बाद ‘धूम 4’ पर काम शुरू होगा. खबर है कि श्रीधर राघवन और विजय कृष्ण आचार्य ने फिल्म की कहानी पर काम शुरू कर दिया है.

‘वॉर 2’ बना रहे हैं अयान मुखर्जी

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ और ‘अल्फा’ है. इसमें से ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी से बात कर ली है और उन्होंने ‘धूम 4’ बनाने के लिए हां कह दी है. फिलहाल मेकर्स ने इसपर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बोला है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की कही जाती थी सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, दर्दनाक रही असल जिंदगी, मौत के बाद बंगले में सड़ती रही थी लाश



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button