मनोरंजन

Adipurush Vibhishana Wife Sarama Aka Trupti Toradmal Is Getting Trolled

Adipurush: ओम राउत (Om Raut) की ‘आदिपुरुष’ लगातार विवादों में बनी हुई है. अपनी रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म को सोशल मीडिया पर अलग-अलग वजहों से ट्रोल किया जा रहा है. डायलॉग, कॉस्ट्यूम, VFX के साथ-साथ फिल्म पर फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया जा रहा है. फिल्म में विभीषण (Vibhishana) की पत्नी ‘सरमा’ (Sarama) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति तोरडमल (Trupti Toradmal) को लोग फिल्म में उनके ग्लैमरस अवतार की वजह से ट्रोल कर रहे हैं.

फिल्म में सरमा राम जी के युद्ध कैंप में अपने पति विभीषण से पूछती हैं कि वह प्रभु राम की बातों पर कैसे भरोसा कर सकते हैं. इस सीन में वह कपड़े बदलती नजर आ रही हैं. इस सीन पर वह ट्रोल की जा रही हैं.

गूगल पर आदिपुरुष में ”विभीषण की पत्नी कौन है” ट्रेंड कर रहा है. लोग तृप्ति तोरडमल को सर्च कर रहे हैं. कुछ लोगों को तृप्ति सुंदर तो लगीं, लेकिन फिल्म में उनका ग्लैमरस अवतार लोगों को पसंद नहीं आ रहा. सोशल मीडिया पर वह आयशा मधुकर के नाम से जानी जाती हैं.


तृप्ति  का जन्म 22 नवंबर 1992 को मुंबई में हुआ था. उनकी गिनती मराठी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में होती है. उनके पिता मधुकर तोरडमल भी मराठी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. तृप्ति अब तक सिर्फ दो मराठी फिल्मों में नजर आई हैं. उनकी फिल्म सविता दामोदर परांजपे साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह साल 2019 में फिल्म फत्तेशिकस्त में नजर आईं. 

यह भी पढ़ें-

Shweta Tiwari की बाथरूम से तस्वीरें वायरल, पानी में भीगते हुए इस गेटअप में नज़र आईं एक्ट्रेस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button