मनोरंजन

Adipurush Manoj Muntashir Defends Hanuman Dialogues Says I Am Not The First One To Write This Dialogue It Already There

Manoj Muntashir Defends Hanuman’s Dialogues: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक दोनों से ही अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. हर जगह फिल्म में वीएफएक्स और डायलॉग को लेकर आलोचना हो रही है. खासकर हनुमान के डायलॉग को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. हनुमान के डायलॉग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इसकी भाषा को लेकर मनोज मुंतशिर पर सवाल उठ रहे हैं. आदिपुरुष के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. डायलॉग की भाषा को लेकर खड़े हुए सवाल पर अब मनोज मुंतशिर ने अपना पक्ष रखा है.

इस डायलॉग को लेकर हुआ बवाल
आदिपुरुष में देवदत्त नागे ने हनुमान का किरदार निभाया है. हनुमान के जिस डायलॉग को लेकर ट्रोल हो किया जा रहा है वो है- कपड़े तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का,  जलेगी भी तेरे बाप की. इस डायलॉग पर मनोज मुंतशिर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी है.

ये कोई गलती नहीं है
मनोज ने रिपब्लिक वर्ल्ड को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये डायलॉग शब्दों को आसान बनाने के लिए लिखे गए हैं, ये कोई गलती नहीं है. फिल्म के डायलॉग लिखने के लिए एक पूरी सावधानीपूर्वक प्रक्रिया बनाई गई थी. उन्होंने आगे कहा- लोग प्रभास और कृति सेनन के बोले गए डायलॉग्स पर बात नहीं कर रहे हैं. ‘डायलॉग के बारे में उन्होंने आगे कहा कि इन डालॉग्स में क्या है ऐसे जो कमजोर है.’

मैं पहला नहीं हूं जिसने ये डायलॉग लिखा- मनोज मुंतशिर
फिल्म की भाषा के बचाव में आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत भी उतरे. उन्होंने कहा- इस फिल्म ने हिंदू धर्म और भगवान हनुमान का कोई अपमान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि डायलॉग को जानबूझ कर सरल बनाया गया है और फिल्म में हर किरदार एक ही तरह से नहीं बोल सकता है.

मनोज मुंतशिर नेकहा- हमारे यहां दादियां, नानियां जब कथाएं सुनाती थीं, जो इसी भाषा में सुनाती थीं. हनुमान के डायलॉग के बारे में मनोज ने कहा- ये डायलॉग इस देश के बड़े-बड़े संत, बड़े-बड़े कथावाचक ऐसे ही बोलते हैं जैसे मैंने लिखा है. मैं पहला नहं हूं जिसने ये डायलॉग लिखा है. ये पहले से लिखा जा चुका है. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button