मनोरंजन

Adah Sharma Upcoming Film Bastar The Naxal Story New Posters Out see look

Bastar The Naxal Story New Posters Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसनें फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. वहीं, इस बीच फिल्म के कुछ नए पोस्टर्स भी जारी कर दिए हैं. 

मेकर्स ने अदा शर्मा की इस फिल्म के नए पोस्टर्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. इन्हें पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘भारतीय इतिहास का सबसे खूनी अध्याय अब तक आपसे छुपाया गया है. बस्तर: द नक्सल स्टोरी में सच्चाई को जाने जो 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!’ इन पोस्टरों में लीड एक्ट्रेस के साथ बाकी किरदार के सफर को भी दिखाया गया है.

‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ से जारी हुए नए पोस्टर्स 
पोस्टर अदा शर्मा के किरदार के सफर को दिखाते हैं जो फिल्म में एक बहादुर और रिबेल आईपीएस अफसर के रोल में हैं. पोस्टर में लोगों को फिल्म के दूसरे अहम कैरेक्टर्स सेभी रूबरू कराया गया हैं. इन पोस्टरों ने वाकई फिल्म देखने के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.


फिल्म के टीजर को पसंद कर रहे दर्शक
इस फिल्म के पहले टीजर में अदा शर्मा के किरदार आईपीएस नीरजा माधवन का बोला गया एक मिनट लंबा मोनोलॉग दिखाया गया है, जो हर किसी के रोंगटे खड़े कर देता है. वहीं इसके दूसरे टीज़र में एक निडर महिला के साहस को दिखाया गया है जो अपनी हदों से परे जाने के लिए तैयार है और बुराई को खत्म कर देगी. टीजर में मेकर्स ने कई शहीदों के बारे में सच्चाई उजागर की है और बताया है कि कैसे हमारे देश में सूडो इंटेलेक्चुअल्स चीन के पैसे से देश को तोड़ने के लिए प्रोपेगेंडा चला रहे हैं.

‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन डायरेक्टर कर रहे हैं. वहीं, फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स और आशिन ए शाह ने बनाया है. फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में हैं. ये फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें: Tehelka ने Mannara Chopra को गिफ्ट की अपनी 40 लाख की चेन ? देखें वायरल Video



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button