Bollywood first film which had no interval shooting was done in 20 days

Throwback: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना का फिल्म इंडटस्ट्री में एक अलग ही रुतबा हुआ करता था. बड़े पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में बसने वाले राजेश खन्ना असल जिदंगी में भी अपने फैंस के चहेते थे. राजेश खन्ना ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. साल 1966 में राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
70 के दशक की शुरुआत तक तो राजेश खन्ना सुपरस्टार बन गए थे. उन्हें एक ऐसा टैग मिला था जो उनसे पहले किसी और कलाकार को नसीब नहीं हुआ था. राजेश खन्ना के दौर में एक कहावत चर्चा में रहती थी ‘ऊपर का नीचे काका’.
फैंस प्यार से राजेश खन्ना को ‘काका’ बुलाते थे. साल 1969 से लेकर साल 1972 तक का दौर राजेश खन्ना के लिए काफी खास रहा. इस दौरान उन्होंने लगातार 15 हिट फिल्में दी जिसने उन्हें बना दिया था हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार. इसी दौर में उनकी एक ऐसी फिल्म आई थी जिसमें न कोई गाना था और न ही कोई इंटरवल.
करीब पौने दो घंटे की इस फिल्म को बनने में महज 20 दिन लगे थे. यह सस्पेंस से भरपूर फिल्म थी. इसका नाम था ‘इत्तेफ़ाक़’. राजेश खन्ना की यह शानदार फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की रिलीज को 54 साल पूरे हो चुके हैं. यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजेश खन्ना के अलावा मदन पुरी, सुजीत कुमार, नंदा और बिंदु जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल निभाया था.
राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफ़ाक़’ हिट साबित हुई थी. दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था. इस फिल्म की अवधि पौने दो घंटे थी. फिल्म में एक पल के लिए भी सस्पेंस गायब नहीं हुआ था. सस्पेंस से भरपूर ‘इत्तेफ़ाक़’ ने यश चोपड़ा को फिल्म फेयर में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिलवाया था.
बॉलीवुड की पहली फिल्म जिसमें नहीं था इंटरवल
हर फिल्म में इंटरवल जरुर होता है लेकिन राजेश खन्ना की इस फिल्म में कोई इंटरवल नहीं था. पौने दो घंटे लगातार यह फिल्म चलती थी. गौरतलब है कि यह हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें कोई इंटरवल नहीं है.
2017 में फिर बनी थी ‘इत्तेफाक’, दर्शकों ने नकारा
‘इत्तेफ़ाक़’ की रिलीज के लगभग 48 सालों के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर से इसी नाम से फिल्म बनी थी. साल 2017 में आई फिल्म ‘इत्तेफाक’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया था. हालांकि अभय चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था.