खेल

ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023 Schedule Announced India A Vs Pakistan A 19th July Check Full Fixtures

Emerging Asia Cup 2023 Schedule: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एमर्जिंग एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. 50 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले एमर्जिंग एशिया कप की शुरुआत 13 जुलाई (2023) से होगी. टूर्नामेंट श्रीलंका की मेज़ाबानी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें शामिल होंगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 23 जुलाई को होगा. टूर्नामेंट में इंडिया-ए, पाकिस्तान-ए, नेपाल, यूएई-ए, श्रीलंका-ए, बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए और ओमान-ए की टीमें हिस्सा लेंगी. 

इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में श्रीलंका-ए, बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए और ओमान-ए को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में इंडिया-ए, पाकिस्तान-ए, नेपाल और यूएई-ए की टीमों को शामिल किया गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच 13 जुलाई को श्रीलंका-ए और बांग्लादेश-ए के बीच खेला जाएगा. वहीं इंडिया-ए टूर्नामेंट की शुरुआत 14 जुलाई से यूएई-ए के खिलाफ मैच खेलकर करेगी. 

19 जुलाई को होगा भारत-पाक मैच 

ग्रुप में मौजूद सभी टीमें बाकी टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी. इंडिया 14 जुलाई को यूएई-ए के बाद 17 जुलाई को नेपाल के खिलाफ भिड़ेगी. फिर 19 जुलाई को इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस तरह टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपने तीन मैच खेलेगी. 

गौर करने वाली है कि शेड्यूल में कुल तीन रेस्ट डे यानी आराम के दिन भी रखे गए हैं. पहला रेस्ट डे 16 जुलाई को होगा. इसके बाद दूसरा 20 जुलाई और तीसरा फाइनल से एक दिन पहले 22 जुलाई को रखा गया है. 

ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल 

  • 14 जुलाई- भारत-ए बनाम यूएई-ए.
  • 17 जुलाई- भारत-ए बनाम नेपाल
  • 19 जुलाई- भारत-ए बनाम पाकिस्तान-ए.

एमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए इस प्रकार है इंडिया-ए की टीम 

यश धुल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत संधू, प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हेंगरगेकर.

 

ये भी पढ़ें….

World Cup 2023: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिखीं झूलन गोस्वामी, टीम इंडिया से की 2011 वर्ल्ड कप जैसी उम्मीद



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button