भारत

ABP News C Voter Survey Who Will Be The Convener Of Opposition Alliance INDIA Among Rahul Gandhi Nitish Kumar Arvind Kejriwal Sharad Pawar

Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय रह गया है. तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं. इसी मकसद से कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने एक गठबंधन तैयार किया है और इसको INDIA नाम दिया. अभी तक गठबंधन के संयोजक का नाम तय नहीं हो सका है. हालांकि, कई नामों पर चर्चा चल रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के नाम को लेकर चर्चाएं हैं कि इन्हीं में से किसी को संयोजक बनाया जा सकता है. एबीपी सी वोटर ने एक सर्वे किया और लोगों से उनकी राय पूछी गई कि किसे INDIA का संयोजक बनाया जाना चाहिए. 

क्या कहते हैं आंकड़े?
सर्वे में सबसे ज्यादा लोगों ने राहुल गांधी के नाम पर सहमति जताई है और कहा कि उन्हें INDIA का संयोजक बनाया जाना चाहिए. राहुल गांधी के बाद नीतीश कुमार लोगों की दूसरी पसंद हैं. सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि INDIA का संयोजक किसे बनाया जाना चाहिए तो 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि राहुल गांधी को गठबंधन का संयोजक बनाया जाना चाहिए. 12 प्रतिशत लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाना चाहिए जबकि 8 फीसदी ने कहा कि ममता बनर्जी और 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को संयोजक बनाया जाना चाहिए. वहीं, 6 प्रतिशत का कहना है कि शरद पवार को INDIA का संयोजक बनाना चाहिए. इसके अलावा, 33 प्रतिशत लोग कंफ्यूज नजर आए और उन्होंने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया.

I.N.D.I.A का संयोजक किसे बनना चाहिए ?
स्रोत- सी वोटर
राहुल-31%
नीतीश-12%
ममता -8%
केजरीवाल -10%
पवार-6%
पता नहीं -33%

विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 664 लोगों की राय ली गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

यह भी पढ़ें:
ABP C-Voter Survey: INDIA ने दे दी BJP को टेंशन! विपक्षी एकता में हावी हुई कांग्रेस? सर्वे के आंकड़े आंखें खोलने वाले

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button